हाल ही में प्रकाशित हुए एक ऑस्ट्रेलियाई अध्ययन में अल्जाइमर रोग (World alzheimer day) और आंत संबंधी विकारों यानी गैस्ट्रोइंटेसटाइनल रोगों के एक दूसरे से आनुवंशिक रूप से संबंधित होने की बात कही गई है. कम्यूनिकेशन बायलॉजी (Communication Biology) में में प्रकाशित हुए इस शोध में शोधकर्ताओं ने कुछ ऐसे जीन की खोज की है जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों (गट हेल्थ से जुड़ी समस्याओं) और अल्जाइमर दोनों ही (Gut health and Alzheimer disease associated each other) अवस्थाओं में समान अनुवांशिक जोखिम कारक साझा करते हैं और शरीर में दोनों ही प्रकार की समस्याओं का कारण बन सकते हैं. World alzheimer's day 2022 . Alzheimers symptoms . What is dementia disease .
कैसे हुआ शोध :ऑस्ट्रेलिया के एडिथ कोवान विश्वविद्यालय (Edith Cowan University Australia) के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन के निष्कर्ष में प्रमुख शोधकर्ता डॉ इमैनुएल एडवुई (Dr Emmanuel Edvui) ने बताया कि यह शोध इन दोनों अवस्थाओं के बीच के संबंध तथा उनके होने की आशंका के बारें में जानने और उनके निवारण के लिए नए उपचार विकसित करने के लिए ,नए लक्ष्यों की पहचान करने के उद्देश्य से किया गया था. डॉ इमैनुएल ने उम्मीद जताई है कि इस शोध में हुई खोजों के फलस्वरूप अल्जाइमर और आंत विकारों, दोनों के संभावित उपचार के नए रास्ते खुल सकते हैं. alzheimer's symptoms .
Super Food :सुपरफूड है कड़वा-कसैला काला लहसुन, अनगिनत हैं फायदे
इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने आंत और एल्जाइमर के बीच अनुवांशिक संघों का पता लगाने के लिए 15 बड़े जीनोम अध्ययनों से आनुवंशिक डेटा का विश्लेषण किया था. जिसमें लगभग 400,000 से ज्यादा ऐसे लोग शामिल थे, जिन्हे अल्जाइमर या और आंत संबंधी विकार थे. शोधकर्ताओं ने पाया कि कुछ जीन अल्जाइमर और कुछ आंत विकारों जैसे गैस्ट्रोसोफेजियल रीफ्लक्स बीमारी (जीईआरडी), पेप्टिक अल्सर रोग (पीयूडी), गैस्ट्र्रिटिस-डुओडेनाइटिस, चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम, और डायवर्टीकुलोसिस जैसे रोगों,(gastroesophageal reflux disease (GERD), peptic ulcer disease (PUD), gastritis-duodenitis, irritable bowel syndrome, and diseases such as diverticulosis) दोनों से जुड़े थे.