जब एक लड़की का मासिक धर्म शुरू होता है, तो उसके शरीर में बहुत से परिवर्तन आते है. इन परिवर्तनों के लिए शरीर के हार्मोन काफी हद तक जिम्मेदार होते है. इन हार्मोन के चलते शरीर में सभी जरूरी बदलाव संभव हो पाते है. लेकिन वहीं इनके असंतुलन के चलते कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे ही एक समस्या है, पीरियड एक्ने या टीन एज एक्ने भी कहा जाता है. इस अवस्था में मासिक धर्म के दौरान चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं.
पीरियड एक्ने
जब एक लड़की का मासिक चक्र शुरू होता है, तो उसके शरीर में कई बदलाव का दौर भी शुरू होता है. धीरे-धीरे उसकी शारीरिक संरचना और आवाज में परिवर्तन आता है.
शारीरिक विकास के इस दौर में कई बार मासिक धर्म के समय उसके शरीर में एस्ट्रोजन तथा प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम-ज्यादा होता रहता है. इस प्रक्रिया में जब प्रोजेस्टेरोन का स्तर बढ़ता है, तो त्वचा की सतह के नीचे सीबम का निर्माण होता है. सीबम के अधिक उत्पादन से हमारी त्वचा के छिद्र बंद होने लगते हैं और वहां जीवाणु उत्पन्न होने लगते हैं, जो मुंहासों का कारण बनता है. ये मुंहासे हमारी त्वचा में ज्यादातर वहीं उगते है, जहां तेल ग्रंथिया ज्यादा सक्रिय होती है. कई बार ये मुहांसे काफी बड़े और पस से भरे भी हो सकते है. पस के चलते ये मुंहासे काफी दर्ददायक भी हो सकते है.
कुछ उपायों को अपनाकर मासिक धर्म के दौरान होने वाली मुंहासों की समस्या को रोका जा सकता है. इसके अलावा खान पान पर नियंत्रण, साफ सफाई और थोड़ी सी सावधानी बरतने से मुंहासों को नियंत्रित किया जा सकता है.
पीरियड्स के दौरान होने वाले मुंहासों का घरेलू उपचार
मासिक धर्म की तारीख के आसपास होने वाले मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सावधानी तथा इलाज दोनों ही जरूरी है. यदि इनकी देखभाल ना की जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि पीरियड्स एक्ने से बचने के लिए त्वचा की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए. जिसके लिए दिन में कम से कम दो बार चेहरे को एक सौम्य क्लिंजर से धोना जरूरी है. इसके अलावा जितना संभव हो सके चेहरे को छूने से बचना चाहिए, क्योंकि हाथों पर लगी गंदगी एक्ने के बैक्टीरिया को और पनपने का मौका देती है, जिससे मुंहासे ज्यादा संख्या में फैलते है.
मासिक धर्म के कारण होने वाले इन मुंहासों की समस्या को दूर करने में हमारी दादी, नानी के नुस्खे भी काफी फायदेमंद हो सकते हैं. एक्ने से बचने के लिए आप इन घरेलू उपचार की मदद ले सकते हैं.