महीने के वो पांच दिन सभी महिलाओं के लिए कष्टप्रद ही होते हैं. हालांकि ये एक ऐसा शारीरिक चक्र हैं, जिसके होने पर भी महिलाओं को कष्ट उठाना पड़ता है और नियमित रूप से न होने पर दूसरी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है.
पीरियड्स का दर्द हर महिला के लिए अलग होता है. पीरियड्स में न केवल पेट में दर्द रहता है, बल्कि पैर और पीठ में भी काफी तकलीफ बनी रहती है. पर कई बार ये दर्द इतना अहनीय हो जाता है कि दवा लेना ही पड़ता है, लेकिन अगर आप दवाई खाने से बचना चाहती हैं, तो इन घरेलू उपायों को भी अपना सकती हैं. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. पीवी रंगानायकुलु ने मासिक धर्म में होने वाले दर्द के लिए घरेलू उपचार के साथ भरपूर आराम लेने की सलाह दी हैं:
अजवायन का सेवन
अक्सर पीरियड्स के दौरान महिलाओं में गैस्ट्रिक की समस्या बढ़ जाती है जिसकी वजह से भी पेट में तेज दर्द होता है. अजवाइन का सेवन इससे निपटने में बेहद कारगर है. आधा चम्मच अजवाइन और आधा चम्मच नमक को मिलाकर गुनगुने पानी के साथ पीने से दर्द से तुरंत राहत मिल सकती है. इसके अलावा, पीरियड्स के दिनों में अजवाइन को चुकंदर, गाजर और खीरे के साथ जूस बनाकर पीने से भी दर्द नहीं होता.
अदरक है कारगर उपाय
पीरियड्स में दर्द के दौरान अदरक का सेवन भी तुरंत राहत पहुंचाता है. एक कप पानी में अदरक के टुकड़े को बारीक काटकर उबाल लें. चाहें तो इसमें स्वादानुसार शक्कर भी मिलाएं. दिन में तीन बार भोजन के बाद इसका सेवन करें.
हल्दी
पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम करने के लिए एक गिलास दूध में हल्दी मिलाकर पियें, आराम मिलेगा. यह अनियमित मासिक धर्म के लिए भी कारगर साबित है. साथ ही मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा दिलाता है.