सर्दी के मौसम में हमारी रसोई भरवा, पराठे और पूरी की महक से महकती रहती है. वैसे भी सर्दी के मौसम को खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन मौसम माना गया है. इस मौसम में हमारी पाचन क्षमता और भूख दोनों बढ़ जाती है. लेकिन कई बार खानपान में असावधानी हमारे शरीर पर भारी भी पड़ सकती है. कैसा हो सर्दी के मौसम में हमारा खान-पान. इस बारे में टीटीडी, एसएसवी आयुर्वेदिक कॉलेज, तिरुपति के द्रव्यगुण विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर बुलूसू सीताराम ने ETV भारत सुखीभवा की टीम से बात करते हुए कुछ टिप्स दिए हैं.
ज्यादा मात्रा में पोषक भोजन का सेवन करें
डॉक्टर सीताराम बताते हैं की गर्मी तथा बरसात के मौसम की अपेक्षा सर्दी के मौसम में हमारा पाचन तंत्र बहुत मजबूत हो जाता है. इस समय हमारी थाली में भरवा परांठे, पूरी जैसे तले भुने भोजन की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है, जो सरलता से पच भी जाती है. सर्दी के मौसम में हमारे शरीर को ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और फैट की आवश्यकता होती है. इसलिए हमारे भोजन में 30 प्रतिशत प्रोटीन, 30 प्रतिशत वसा और 30 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट्स होना जरूरी है. सर्दी के मौसम में कुछ भी खाया और पचाया जा सकता है. बशर्ते खाना सही समय पर खाया गया हो. खाने में अनुशासन हर मौसम में जरूरी है. सर्दियों में कोशिश करनी चाहिए कि रात 8 बजे से पहले आप अपना रात्रि का भोजन ग्रहण कर लें.
व्रत करने से बचें
सर्दी के मौसम में हमारा पाचन तंत्र बहुत सक्रिय होता है. इसलिए जहां तक संभव हो, व्रत ऐसी अवस्था जहां 12 घंटे तक शरीर में किसी प्रकार का कोई भोजन ना जाए, से बचना चाहिए. ऐसी अवस्था में व्यक्ति को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस मौसम में दिन में हमेशा भारी भोजन खाएं तथा शाम के समय हल्का तथा सुपाच्य भोजन.
ज्यादा से ज्यादा पानी पिये
सर्दी के मौसम में हम आम तौर पर कम पानी पीना शुरू कर देते हैं, जो कि हमारे पाचन तंत्र और स्वास्थ्य दोनों के लिए सही नहीं है. हमारे शरीर से बहुत सा पानी पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है. ऐसे में शरीर में पानी की कमी के चलते शरीर में पसीना आने में समस्याएं हो सकती हैं. वहीं लोगों को डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिया जाए. यदि आपको प्यास नहीं लगी है, तो भी नियमित अंतराल पर पानी पीते रहे. सर्दी के मौसम में हल्का गर्म या गुनगुना पानी सेहत के लिए ज्यादा बेहतर माना जाता है.