सर्दियों के मौसम में चिकित्सक तथा जानकार ऐसे आहार को खाने की सलाह देते हैं जो ना सिर्फ इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखें साथ ही ठंड के मौसम में आपको बीमार होने से भी बचाएं. वैसे भी इस मौसम में हरी सब्जियां तथा फल भरपूर मात्रा में मिलते हैं. जो शरीर में पोषण को बनाए रखते हैं, लेकिन फिर भी पोषण विशेषज्ञ कुछ विशेष प्रकार आहार को अपने नियमित भोजन में शामिल करने की सलाह देते हैं.
पोषण विशेषज्ञ डॉ रुजुता दिवेकर के अनुसार कुछ विशेष प्रकार के आहार को सर्दियों के लिए सुपर फूड की श्रेणी में रखा जा सकता है. वह बताती हैं कि वैसे तो हरे साग तथा अन्य पत्तेदार सब्जियों से लेकर विटामिन-सी से भरपूर फल व सब्जियां, स्वाद तथा सेहत दोनों के लिहाज से फायदेमंद होती हैं, लेकिन पाँच ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो सर्दियों में बेहद लाभकारी हो सकते हैं. जो इस प्रकार हैं.
गन्ना
डॉ रुजुता दिवेकर के अनुसार गन्ने को हमेशा से ही सबसे बेहतरीन डिटॉक्स फूड्स की श्रेणी में रखा जाता रहा है. यह लिवर के स्वास्थ्य को तो बनाए रखता है ही, साथ ही सर्दियों की धूप के प्रभाव से भी त्वचा को बचाता है और उसकी चमक को बनाए रखता है. सर्दियों के मौसम में गन्ने के रस का सेवन स्वास्थ्य को और भी कई फायदे देता है. गन्ने का रस फाइबर से भरपूर होता है, तथा शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने में मदद करता है, इसलिए न सिर्फ पाचन के लिए बल्कि वजन कम करने के लिए भी इसका सेवन फायदेमंद होता है.
बेर
बेर हमारे इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोशक क्षमता को मजबूत करने में मदद करता है. आमतौर पर जो बच्चे सर्दियों के मौसम में ज्यादा बीमार पड़ते हैं , उनके लिए बेर का सेवन काफी फायदेमंद होता है. बेर का सेवन नाश्ते में आदर्श माना जा सकता है. इसके अलावा सलाद के रूप में इसका सेवन किया जा सकता है. डॉ रुजुता दिवेकर के अनुसार बेर विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट के मुख्य स्त्रोतों में से एक है. इसलिए ना सिर्फ यह त्वचा की सेहत को दुरुस्त रखता है साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं तथा उनके चलते सेल को होने वाले नुकसान को रोकते हैं. इसमें एंटी एजिंग तत्व भी मौजूद होते हैं जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने में सक्षम होते हैं.
पढ़ें:इन चीज़ों से बढ़ाएं शरीर की प्राकृतिक गर्माहट
इमली