दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

EYE DISEASES:आंखो के इन लक्षणों को हल्के में लेना पड़ेगा भारी, बरतें ये सावधानी - नेत्रहीनता

हमारी आंखें दुनिया से हमारा परिचय कराती है. बढ़ती उम्र में आंखों में समस्या होना आम बात मानी जाती है, लेकिन कभी-कभी कोई रोग या अवस्था भी आंखों में समस्या के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. जानकार मानते हैं कि कारण चाहे जो भी हो मोतियाबिंद के लक्षण (Cataract Symptoms) नजर आने पर उन्हे नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए अन्यथा समस्या गंभीर हो सकती है और कई बार नेत्रहीनता (Blindness) का कारण भी बन सकती है. Eye diseases cataract symptoms causes blindness

Eye diseases cataract symptoms causes blindness
मोतियाबिंद के लक्षण

By

Published : Aug 31, 2022, 5:58 PM IST

हमारी आंखें हमारे शरीर का वह अंग है जो पूरी दुनिया से हमारा परिचय कराती है. लेकिन कई बार बढ़ती उम्र, कुछ बीमारियों या अन्य कारणों से हमारी आंखों की रोशनी और उनके स्वास्थ्य पर असर भी पड़ सकता है. यह तक कि समस्या बढ़ने पर या समस्या को नजरअंदाज करने पर कभी-कभी आंखों की रोशनी जा भी सकती है. मोतियाबिंद भी ऐसी ही एक समस्या है. जिसके (Cataract Symptoms) लक्षण सामान्य तौर पर लोगों में 50 साल से अधिक आयु होने पर शुरू होते हैं. Eye diseases cataract symptoms causes blindness .

मोतियाबिंद और उसके प्रकार (Cataract types) : मोतियाबिंद एक ऐसी समस्या है जिसमें बढ़ती आयु , किसी रोग या अवस्था के चलते आंखों का वह प्राकृतिक पारदर्शी लेंस अपारदर्शी होने लगता है जो आँखों में प्रतिबिंब बनाने का कार्य करता है जिससे हम साफ देख पाते हैं. इसलिए जब यह लेंस अपारदर्शी होने लगता है तो लोगों को साफ दिखना कम होने लगता है जिससे नजर धुंधली और कई बार दोहरी भी होने लगती है. विभिन्न वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों की मानें तो भारत में तकरीबन 80 लाख लोगों की नजरें मोतियाबिंद के कारण कमजोर, धुंधली या दोहरी हो जाती हैं. इसके अलावा 60 साल की उम्र वाली जनसंख्या के लगभग आधे लोग इस समस्या से पीड़ित है. वही 70 वर्ष की उम्र के लोगों में 80% लोगों में कम से कम एक आंख में मोतियाबिंद की समस्या होती है.

दिल्ली के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक सिंह (Dr Abhishek Singh, Ophthalmologist, Delhi ) बताते हैं कि मोतियाबिंद की शुरुआत होते ही आँखों की जांच करवानी जरूरी होती है. आमतौर पर लोग शुरुआत में नजर के कमजोर होने या धुंधला दिखने को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. यह वह दौर होता है जब मोतियाबिंद की शुरुआत हो रही होती है. इस अवस्था में यदि समय पर इलाज शुरू कर दिया जाय तो ज्यादातर मामलों में लेजर उपचार या सर्जरी से समस्या को बढ़ने से रोक जा सकता है. लेकिन यदि समस्या को अनदेखा किया जाए तो इसकी गंभीरता बढ़ने पर आँखों का लेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकता है जिसका इलाज करना काफी मुश्किल हो सकता है. यहाँ तक कि कई बार इसी के चलते लोगों में दृष्टिहीनता की समस्या भी हो जाती है.

डॉ अभिषेक सिंह बताते हैं कि आमतौर पर बुजुर्गों में ग्लूकोमा यानी काला मोतिया तथा कैटरेक्ट यानी सफेद मोतिया (glaucoma, black cataract, white cataract) कि समस्या होना काफी आम होता है. इनमें सफेद मोतिया यानी कैटरेक्ट में आंखों के प्राकृतिक लेंस पर सफेद झिल्ली या बादल जैसी संरचना बनने लगती है. जिससे मोतियाबिंद के होने का पता अपेक्षाकृत जल्दी लग जाता है. शुरुआती दौर में इसका पता चले पर इसे लेजर, सर्जरी तथा दवाइयों कि मदद से बढ़ने से रोका जा सकता है. लेकिन ग्लूकोमा को ज्यादा जटिल समस्या की श्रेणी में रखा जाता है. दरअसल ग्लूकोमा होने पर आंख की ऑप्टिक नर्व क्षतिग्रस्त हो जाती है. जो हमारे रेटिना को दिमाग से जोड़ती है. आमतौर पर 65 साल से अधिक उम्र के लोगों में इसके ज्यादा मामले सामने आते हैं. ग्लूकोमा होने पर सिर्फ दृष्टि में कमजोरी या धुंधलापन जैसी समस्या ही नजर नहीं आती है बल्कि कभी आंख में सूखापन, तो कभी पानी आने या सिर दर्द की समस्या भी होने लगती है. यदि सही समय पर इस समस्या का इलाज ना करवाया जाए तो यह अंधेपन का कारण भी बन सकती है.

मोतियाबिंद के कारण व लक्षण (Cataract causes and symptoms) : डॉक्टर अभिषेक बताते हैं कि मोतियाबिंद चाहे किसी भी प्रकार का हो , उसके लिए उम्र का बढ़ना एक बड़ा कारण होता है. लेकिन इसके अलावा भी कुछ कारण हो सकते हैं जिन्हे इस समस्या के होने के लिए या इसकी गंभीरता बढ़ने के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं

  • मधुमेह (Diabetes)
  • अनुवांशिकता (Heredity)
  • मोटापा तथा उच्च रक्तचाप (Obesity and high blood pressure)
  • आंखों में किसी प्रकार की चोट लगना या सूजन आना (Bruising or swelling of the eye)
  • कई बार किसी प्रकार की आंखों की सर्जरी के चलते भी यह समस्या हो सकती है (Eye surgery)
  • बहुत ज्यादा धूम्रपान करना या शराब पीना (Smoking or drinking too much) आदि

Dr. Abhishek, Ophthalmologist बताते हैं कि मोतियाबिंद की शुरुआत होने पर अक्सर लोगों की दृष्टि धुंधली होने लगती है, नजर कमजोर होने लगती है , वहीं कई बार लोगों को दोहरा यानी डबल विजन दिखना भी शुरू हो जाता है. समस्या के धीरे-धीरे बढ़ने पर नजर शीघ्रता से कमजोर होने लगती है जिसके कारण कई बार पीड़ित के चश्मे का नंबर भी बहुत जल्दी-जल्दी बदलने लगता है. इसके अलावा मोतियाबिंद होने पर रात में ड्राइविंग करते समय सामने से आने वाली रोशनी से आँखों का चौंधिया जाना या आंखों में रोशनी का फैल जाना, दिन में धूप में आंखें खोलने या देखने में समस्या होना या कई बार रंगों को समझने में परेशानी जैसे लक्षण भी सामने आ सकते हैं.

सही समय जांच व इलाज जरूरी (Right time checkup and treatment) : डॉ अभिषेक बताते हैं कि चाहे बुजुर्ग हों, वयस्क हो या बच्चे , आँखों में किसी भी प्रकार की समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए. विशेषकर मोतियाबिंद होने पर जितनी जल्दी हो सके चिकित्सक से आँखों की जांच व इलाज करवाना चाहिए. इसके अलावा शुरुआत से ही आँखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. जिसके लिए सेहतमंद आहार अपनाने के साथ, आंखों की नियमित देखभाल, उनका व्यायाम तथा उनकी नियमित जांच करवाना बहुत जरूरी होता है. वह बताते हैं कि सामान्य अवस्था में 40 वर्ष की आयु के बाद आंखों की नियमित अंतराल पर जांच कराना बहुत जरूरी होता है, जिसे सिर्फ मोतियाबिंद ही नहीं बल्कि आंखों में होने वाली अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में भी समय रहते जानकारी मिल सके. विशेष तौर पर ऐसे लोग जिन्हें मधुमेह, मोटापे या अन्य प्रकार के रोग हो ,उनके लिए आंखों की नियमित जांच बहुत जरूरी है.

कोविड-19 महामारी के दौरान कितनी है जरूरी आंखों की सुरक्षा, जानें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details