दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

Breast Cancer : इन कारणों से होता है स्तन कैंसर, एक्सपर्ट से जानिए इसे रोकने के उपाय

Breast cancer : खराब जीवनशैली के कारण होने वाली बीमारी ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में कैंसर से होने वाली मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है. WHO के अनुसार 2020 में 6 लाख से अधिक महिलाओं की जान स्तन कैंसर के कारण चली गई.

breast cancer
ब्रेस्ट कैंसर स्तन कैंसर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 2:52 PM IST

नई दिल्ली:स्तन कैंसर मुख्य रूप से पश्चिमी देशों की गड़बड़ जीवनशैली के कारण होने वाली बीमारी है. मगर कुछ उपायों से इसे रोका जा सकता है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. स्तन कैंसर दुनिया भर में महिलाओं को प्रभावित करने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है. विश्‍व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 2020 में 20 लाख से अधिक महिलाओं में स्तन कैंसर का पता चला और इसमें 6 लाख से अधिक महिलाओं की जान चली गई.

भारत में महिलाओं में कैंसर का प्रमुख कारण स्तन कैंसर ( Breast cancer ) है. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च की नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में भारत में दो लाख से अधिक महिलाओं में स्तन कैंसर का निदान होने का अनुमान लगाया गया था. अनुमान है कि 76000 से अधिक मौतें हुईं. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में यह संख्या बढ़कर 2.3 लाख से अधिक होने की उम्मीद है.

पारस हेल्थ गुरुग्राम की उपाध्यक्ष और एचओडी मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी डॉ. ज्योति वाधवा ने आईएएनएस को बताया, “स्तन कैंसर महिलाओं में कैंसर से संबंधित मौतों का सबसे आम कारण है. 10 प्रतिशत तक मामलों को वंशानुगत कारकों के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, स्तन कैंसर मुख्य रूप से जीवनशैली से संबंधित बीमारी है. बढ़ती आयु, पहले बच्चे के जन्म के समय ज्‍यादा उम्र, कमजोरी, मोटापा और शराब के सेवन के साथ कुछ अन्‍य महत्वपूर्ण जोखिम इसके कारक हैं.''

डॉ. वाधवा ने कहा, ''इसके अलावा युवा महिलाओं में स्तन कैंसर अधिक आक्रामक और अक्सर ट्रिपल नकारात्मक प्रकार का होता है, जिसके बदतर परिणाम होते हैं. एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स द्वारका के एचओडी और सलाहकार, मेडिकल हेमाटो ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष बाजपेयी ने कहा,“स्तन कैंसर के बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारण यह है कि हमने पश्चिमी जीवनशैली अपना ली है, जिसमें मोटापा, तनाव, धूम्रपान की आदतें, शराब या फास्ट-फूड जैसी आदतें शामिल हैं. इसके अलावा अल्ट्रा प्रोसेस्ड भोजन भी इसमें लिए जिम्‍मेदार है.''

एम्स के एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि दिल्ली में 30 प्रतिशत स्तन कैंसर 40 साल से कम उम्र की महिलाओं में पाए जाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 2015 में 1 लाख लोगों में से अनुमानित 35 महिलाओं को स्तन कैंसर था, जबकि 17 पुरुषों को फेफड़ों का कैंसर था. यह आंकड़ा 2022 में तेजी से बढ़ गया और 34.9 प्रतिशत स्तन कैंसर के साथ 2,657 से 3,611 हो गया. डॉ. बाजपेयी ने कहा, ''शोध से पता चला है कि जीवनशैली में कुछ बदलाव महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं. हालांकि कुछ महिलाओं में दर्द रहित गांठ जैसे लक्षण सामने आते हैं और भारत में लोगों का निदान आमतौर पर देर से होता है.

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण : Breast cancer Symptoms
डॉक्टरों ने बीमारी का पता लगाने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की नियमित जांच के साथ-साथ स्व-स्तन परीक्षण को भी एक महत्वपूर्ण उपकरण बताया. कैंसर संस्थान मेदांता के वरिष्ठ निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया, “स्तन कैंसर में कैंसर के चरण के आधार पर विभिन्न प्रकार के लक्षण हो सकते हैं, जिसमें स्तन में गांठ, स्तनों के आकार और स्वरूप में बदलाव, लाली, निपल की उपस्थिति में बदलाव, निपल से तरल पदार्थ या रक्त का स्त्राव और स्तन में दर्द होना शामिल है.

ये भी पढ़ें:

सर्वाइकल कैंसर : देश को मिलेगी पहली स्वदेशी वैक्सीन, महज इतने रुपये में होगी उपलब्ध

डॉ. अग्रवाल ने कहा, "शराब को सीमित करना, स्वस्थ वजन बनाए रखना, शारीरिक रूप से सक्रिय रहना, हार्मोनल थेरेपी या गर्भ निरोधकों से परहेज करना, स्तनपान कराना, धूम्रपान से परहेज करना और संतुलित आहार खाने से निश्चित रूप से स्तन कैंसर का खतरा कम हो सकता है." विशेषज्ञों ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच पर्याप्त पोषण सेवन की कमी के साथ-साथ स्तन कैंसर के लक्षणों के बारे में कम जागरूकता का हवाला दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details