वैश्विक महामारी पूरी दुनिया में लक्षणात्मक के साथ-साथ लक्षणरहित लोगों के माध्यम से फैल रही है. ऐसे में शासन प्रशासन का कहना हैं कि 'हमें इसके साथ रहना सीखना होगा'. नोवल कोरोना वायरस ने हमारा जीवन पूरी तरह से बदल दिया है. लेकिन अब जब प्रतिबंधों में ढील दी गई है और हम अपने घरों से बाहर निकल रहे है, तो ये जरूरी हो गया है कि हम संक्रमण को अपने घर न ले आये. इसके बावजूद संक्रमण हमारे कपड़ों के माध्यम से घर में प्रवेश कर सकता है. इसके लिए कुछ उपाय है, जिससे आप अपने कपड़ों को कीटाणुरहित कर सकते है.
1. गंदे कपड़ों को तुरंत धोये:बाहर से आने के बाद नहाने के साथ-साथ अपने कपड़ों को भी धो लें. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो उस कपड़े को अलग थैले में लें. ध्यान रखें की वो साफ कपड़ों के साथ न रखा जाये.
2.कपड़ो को भिगाकर रखें:संक्रमण आपके कपड़ों के तह में छुपा हो सकता है. इसलिए धोने से पहले कपड़े को डिटर्जेंट के साथ पानी में कुछ देर भिगा कर रखें. कपड़ों को भिगाने के लिए गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते है.
3. गुनगुने या गरम पानी का इस्तेमाल करे :अपने कपड़ों को जितना हो सके गुनगुने या गरम पानी में भिगा कर रखने की सलाह दी जाती है. लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि आपका कपड़ा गर्म पानी में खराब न हो. कई बार गर्म पानी में कपड़े डालने से सिकुड़ जाते है या खराब हो जाते है. सिर्फ गर्म पानी कीटाणु हटाने के लिए काफी नहीं है. इसके लिए अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, जिसमें ब्लीच हो.
4. कपड़ों को सुखाएं:जब कपड़े धुल जाये, कपड़ों को सूरज की यूवी किरणों में सुखाएं, जिसमें कीटाणुनाशक शक्तियां होती है. कपड़ों को वापस रखते समय ध्यान रखें कि वो अच्छी तरह से सूख गई हो.
अन्य सावधानियां :