यदि इन दिनों आपको बुखार हो रहा है? घुटनों में दर्द होता है? आंखों में जलन रहती है? अगर हां तो आप तुरंत चेक कराएं अपनी प्लेटलेट्स. क्योंकि ये बुखार आपके प्लेटलेट्स को कम कर सकता है. जी हां, आमतौर पर ब्लड में प्लेटलेट्स की मात्रा का कम होना डेंगू के लक्षण में सबसे बड़ा लक्षण माना जाता है. लेकिन, प्लेटलेट्स कम होने का मतलब सिर्फ यह नहीं कि मरीज को डेंगू ही है. यह दूसरी बीमारियों के कारण भी हो सकता है. Dengue cases rising . Mild fever knees pain eye irritation . Dengue symptoms prevention .
प्लेटलेट्स और डेंगू को लेकर है बड़ा भ्रम, जानिए डेंगू के लक्षण, उपचार और बचाव - mild fever knees pain eye irritation
देश में कोरोना के साथ-साथ मलेरिया, टाइफाइड, चिकनगुनिया, डेंगू, वायरल फीवरजैसी बीमारियां भी लोगों को जकड़ रही हैं. यदि आपको हल्का बुखार है या घुटनों में दर्द और आंखों में जलन रहती है तो यह खबर आपके काम की है. क्या होती हैं प्लेटलेट्स? इसके कम होने पर क्या करें, इस समस्या को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने एक्सपर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी Dr Sandeep Choudhary CMO Varanasi से बात की. Dengue cases rising . Dengue symptoms prevention . mild fever knees pain eye irritation .
इस समस्या को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने एक्सपर्ट से बात की. मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी, डॉ. संदीप चौधरी (Dr Sandeep Choudhary Chief Medical Officer Varanasi) ने बताया कि आम जनमानस में प्लेटलेट्स को लेकर बड़ा भ्रम है. प्लेटलेट्स कम होते ही लोग इसे (Dengue symptoms prevention) डेंगू समझ रहे हैं. लेकिन, वास्तविकता ऐसी नहीं है. टाइफाइड, वायरल फीवर समेत अन्य कई बीमारियां ऐसी होती हैं, जिनमें प्लेटलेट्स घट जाती (Platelets decrease) हैं. इसी प्रकार जिला मलेरिया अधिकारी शरतचन्द्र पाण्डेय (District Malaria Officer Sharat Chandra Pandey) ने बताया कि जुलाई 2022 से अब तक जिले में डेंगू के 9195 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया. आईएमएस बीएचयू स्थित माइक्रोबायोलाजी विभाग की सेन्टीलन सर्विलांस प्रयोगशाला के अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय स्थित एसएसएच प्रयोगशाला में हुई एलाइजा जांच में 230 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. शेष मरीजों में प्लेटलेट्स तो कम मिली, लेकिन उन्हें डेंगू नहीं था. अन्य बीमारियों के कारण उनकी प्लेटलेट्स कम हुई थी.