वाशिंगटन : दुनिया भर में स्तन कैंसर से जूझ रही महिलाओं का आंकड़ा कम होने लगा है. बताया जा रहा है कि बीते दशक के दौरान स्तन कैंसर के मरीजों में कमी आई है. एक अध्ययन के आधार पर बताया जा रहा है कि 1990 के दशक की तुलना में बीते दशक में दो तिहाई मामले कम पाए गए हैं, जिससे पता चलता है कि जैसे-जैसे कैंसर के बारे में जानकारियों का प्रचार प्रसार हो रहा है, वैसै-वैसे इसके पीड़ितों की संख्या में कमी आती जा रही है.
बीजेएम जर्नल में प्रकाशित जानकारी में कहा गया है इसकी प्रमुख वजह स्तन कैंसर के प्रति बढ़ रही जागरूकता है. ब्रिटेन में पिछले 10 साल तक किए गए अध्ययन में यह जानकारी उभर कर सामने आई है कि स्तन कैंसर के मामले में जागरूकता का असर दिख रहा है, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि जागरूकता बढ़ने से स्तन कैंसर के मामले धीरे धीरे कम हो रहे हैं.
अध्ययन में कहा गया है कि 1990 में के दशक में स्तन कैंसर के इलाज के बाद अगले 5 वर्षों में मौत का जोखिम 14.4 फ़ीसदी था, जो 2010-15 में केवल 4.9 फीसदी रह गया. इस अध्ययन से इस बात का पता चलता है कि इसका खतरा धीरे धीरे कम हो रहा है.