वजन घटाने की चाहत में बहुत से लोग अपनी नियमित खुराक में फलों को ज्यादा मात्रा में शामिल करते हैं, लेकिन सभी फल वजन घटाने में मदद करते हो यह जरूरी नहीं है। कुछ फलों में कैलोरी तथा शुगर की मात्रा जरूरत से ज्यादा होती है, जो वजन घटाने की बजाय वजन बढ़ाने का कार्य करते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है की यदि आप वजन कम करने के उद्देश्य से फल का सेवन कर रहें है, तो पहले जान ले की कौन- कौन से फल वजन बढ़ाते हैं;
- केला
केले को हमेशा से ही एक सुपर-हेल्दी फल के रूप में देखा जाता है। आमतौर पर कहा भी जाता है की सुबह नाश्ते में एक केले के साथ एक ग्लास दूध का सेवन करने से शरीर को पूरे दिन के लिए ऊर्जा मिलती है। दरअसल केले में भरपूर मात्रा में कैलोरी तथा प्राकृतिक शर्करा होती है। मात्रा के बारे में बात करें तो एक केले में लगभग 150 कैलोरी होती है, जो लगभग 37.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट है। इसलिए, दिन में दो या दो से ज्यादा केलों का सेवन करने पर वजन बढ़ने की आशंका भी बढ़ जाती है।
- अंगूर
अंगूर में चीनी और वसा दोनों ही उच्च मात्रा में होते हैं, जो कि आपके वजन को बढ़ा सकते हैं। 100 ग्राम अंगूर में 67 कैलोरी और 16 ग्राम चीनी हो सकती है, जिसका मतलब है कि इनके नियमित सेवन से वजन बढ़ सकता है। यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, अंगूर के अधिक सेवन से बचें।
- आम
आम में भी काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। उदारहण के लिए एक कप आम के टुकड़ों में 99 कैलोरी होती है। एक आम में आमतौर पर 25 ग्राम कार्ब्स, 23 ग्राम प्राकृतिक चीनी तथा लगभग 3 ग्राम फाइबर होता है। इसलिओ यदि वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आम का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।
- चीकू