दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

साल 2020 में मौत का तीसरा सबसे प्रमुख कारण कोविड-19 - स्वास्थ्य

एक नए अध्ययन के मुताबिक साल 2020 में कोविड-19 मौत का तीसरा सबसे प्रमुख कारण बना। अमेरिका में यह आंकड़ा साढ़े तीन लाख से अधिक रहा, वहीं सर्वाधित मौत 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का हुआ।

COVID-19 is the third highest cause of death.
कोविड-19 मौत का तीसरा सबसे सर्वाधिक कारण

By

Published : Apr 1, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 5:28 PM IST

अमेरिका में साल 2020 में दिल की बीमारी और कैंसर के बाद कोविड-19 महामारी मौत का तीसरा सबसे प्रमुख कारण बनकर उभरा है। यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की एक नई स्टडी में इसका खुलासा हुआ है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल कोरोनावायरस महामारी से अमेरिका में लगभग 375,000 जानें गई हैं। बुधवार को प्रकाशित अध्ययन में खुलासा किया गया कि इस समयावधि में अमेरिकियों में कोविड-19 मृत्यु दर सर्वाधिक रहा।

इस दौरान कोविड-19 मृत्यु दर 1 से 4 वर्ष और 5 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों में सबसे कम थी और 85 वर्ष से अधिक आयु वालों में सबसे अधिक थी। अध्ययन के मुताबिक, पुरुषों में मृत्यु दर महिलाओं की तुलना में अधिक थी।

सीडीसी के मुताबिक, साल 2020 में कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आकर 3,358,814 लोगों की जान चली गई है, जिसमें 15.9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है।

पढ़े:अतिरिक्त चीनी बच्चों में लिवर की बीमारी के लिए जिम्मेदार हो सकती है

अध्ययन के मुताबिक, 2020 के सबसे घातक हफ्तों में अप्रैल में महामारी की शुरुआत का समय और फिर दिसंबर के अंत में छुट्टियों के पड़ने का समय शुमार रहा।

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 1, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details