नई दिल्ली :भारत में जनवरी 2022 में तीसरी लहर के बाद इस समय कोविड मामलों में सबसे तेज वृद्धि देखी जा रही है, वहीं विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि संक्रमण में मौजूदा उछाल 'हल्का' है, मगर चिंता की बात भी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में सोमवार को कोविड संक्रमण के 3641 मामले आए. शनिवार को 3824 नए मामले आए, जो लगभग 184 दिनों के दौरान एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि है.
पिछले हफ्ते देश में 18450 नए मामलों के साथ वृद्धि देखी गई थी, जो पिछले सप्ताह के 8781 मामलों से काफी अधिक थी. Omicron variant BB.1.16 ( ओमिक्रॉन वेरिएंट बीबी.1.16 ) को मामलों में अचानक वृद्धि का कारण माना जा रहा है. मेदांता के आंतरिक चिकित्सा, श्वसन व नींद चिकित्सा संस्थान के अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा निदेशक, Dr Randeep Guleria ने आईएएनएस को बताया, "अन्य कारकों के साथ नया वेरिएंट, जिसमें कोविड के अनुकूल व्यवहार में कमी और मौसम में बदलाव शामिल है - हमें श्वसन स्थितियों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है. हम एक हल्की लहर देख सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह हल्की है, गंभीर नहीं और इस स्थिति में संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है."
महाराष्ट्र में चार मरीजों की मौत :महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 711 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,46,301 हो गई, जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,449 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इससे पहले, सोमवार को राज्य में संक्रमण के 248 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 447 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,94,060 हो गई, जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,532 हो गई.
विश्व स्वास्थ्य संगठन
Amrita Hospital , फरीदाबाद में संक्रामक रोग विभाग के सलाहकार डॉ रोहित कुमार गर्ग ने कहा, "हर नए वेरिएंट की शुरुआत के साथ मामलों की संख्या में क्षणिक वृद्धि हो सकती है. हालांकि हम एक और लहर की उम्मीद नहीं करते, हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है." WHO - विश्व स्वास्थ्य संगठन में कोविड प्रतिक्रिया के लिए तकनीकी प्रमुख डॉ. मारिया वान केरखोव ने हाल ही में कहा था कि 22 देशों के ओमिक्रॉन वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 के लगभग 800 सीक्वेंस हैं. अधिकांश सीक्वेंस भारत से हैं और भारत में बीबी.1.16 ने प्रचलन में आने वाले अन्य वेरिएंट को बदल दिया है.