नयी दिल्ली: लंबे समय तक कोविड से पीड़ित रहे व्यक्ति के 10 मिनट खड़े रहने के बाद उसके पैर नीले पड़ने का एक असामान्य मामला सामने आया है. इस मामले का उल्लेख 'द लैंसेट' पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में किया गया है. अध्ययन में 33 वर्ष के एक व्यक्ति के मामले का उललेख किया गया है, जिसमें 'एक्रोसायनोसिस' नामक स्थिति विकसित हुई, जिसमें पैरों की नसों में रक्त जमा हो जाता है.
ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय के अध्ययन में कहा गया है कि खड़े होने के एक मिनट बाद, उनके पैर लाल पड़ने लगे और समय के साथ नीले होते गए जबकि नसें अधिक दृष्टिगोचर हो गईं. दस मिनट खड़े होने के बाद रंग अधिक स्पष्ट हो गया, जबकि रोगी ने अपने पैरों में भारीपन, खुजली की अनुभूति होने की शिकायत की. हालांकि, उसके बैठने के दो मिनट बाद मूल रंग बहाल हो गया. शोधकर्ताओं ने अध्ययन में कहा कि मरीज ने बताया कि उसे कोविड-19 संक्रमण के बाद से रंग में बदलाव का अनुभव होना शुरू हो गया था.
ये भी पढ़ें- |