पटना के चर्चित फिजियोथेरेपी डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि फिजियोथेरेपी के जरिए अस्टियोअर्थराइटिस, स्पाइनल इंजरी जैसी जटिल बीमारियों का इलाज संभव है. साथ ही कोरोना संक्रमण से उबरे मरीजों को फिजियोथेरेपी जरूर करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी का कोई साइड एफेक्ट भी नहीं होता है. प्रत्येक साल आठ सितंबर को 'विश्व फिजियोथेरेपी दिवस' मनाया जाता है. उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि फिजियोथेरेपी मेडिकल साइंस की ऐसी प्रणाली है, जिसकी सहायता से जटिल रोगों का इलाज आसानी से किया जाता है.
डॉ. राजीव बताते हैं कि आज पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में फि जियोथेरेपी का महत्व और बढ़ गया है.
उन्होंने कहा, फिजियोथेरेपी कोरोना के संक्रमण को झेल चुके लोगों के लिए बेहद जरूरी है. कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों के सीने और फेफड़ों में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में लोगों में सांस फूलने की शिकायत दिखे तो चेस्ट फिजियोथेरेपी बहुत कारगर हो सकता है. चेस्ट फिजियोथेरेपी का लाभ लेकर खुद को मरीज पूरी तरह से ठीक और तंदुरुस्त कर सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि आज भाग दौड़ की जिंदगी में फिजियोथेरेपी आम जीवन में अति महत्वपूर्ण हो गया है, जहां बिना दवा के ज्यादातर बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.
उन्होंने हालांकि, यह भी माना कि भारत में बहुत कम ही लोग इसके प्रति जागरुक हैं, जिस कारण इसका लाभ कम लोग ही उठा पा रहे हैं.