दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

ऑक्सीजन स्तर गिरने से कोरोना निगेटिव व्यक्तियों की भी हो रही मौत - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

कोरोना वायरस के रोगियों में ठीक होने के बाद ऑक्सीजन स्तर में कमी देखी जा रही हैं, जिससे उनकी मौत तक हो रही है. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले सप्ताह से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की घोषणा की है. जिससे ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लायी जा सकती हैं.

Oxygen concentrator
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : Aug 17, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:44 AM IST

कई कोरोना रोगी स्वस्थ होने के बाद भी ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कोरोना निगेटिव हो चुके कई व्यक्तियों की ऑक्सीजन स्तर कम होने से मौत भी हुई है. दिल्ली में ऐसे व्यक्तियों के लिए दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाएगी. कोरोना निगेटिव आने के बाद अस्पताल से घर चले गए जिन लोगों का ऑक्सीजन स्तर नीचे चला जाता है, उनके लिए अगले सप्ताह से दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोनावायरस से अब तक 4 हजार 178 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगले सप्ताह से हम दिल्ली में एक और काम करने जा रहे हैं. दिल्ली में कुछ मरीज ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कोरोना तो निगेटिव हो गया है, वे अस्पताल से घर आ गए हैं, लेकिन तीन-चार दिन के अंदर अचानक ऑक्सीजन स्तर नीचे चला गया और उनकी मौत हो गई.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अब ऐसे मरीज, जिनका घर आने के बाद ऑक्सीजन स्तर कम हो जाता है, उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने का काम करने वाले हैं. होम आइसोलेशन का मॉडल दिल्ली ने पूरे देश को दिखाया, इसकी वजह से काफी फायदा हुआ है. हमारे अस्पताल के बेड खाली हो गए हैं.

दिल्ली सरकार के मुताबिक, लोग अपने घर के अंदर इलाज कराना चाहते हैं. यदि कोई जरा सा बीमार हो जाए या एसिम्टोमैटिक हो जाए, तो वह अस्पताल नहीं जाना चाहता. उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भी जाने से डर लगता है. इसलिए वो जांच ही नहीं कराना चाहता है. कई राज्यों के अंदर इसलिए लोग जांच ही नहीं कराते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि जांच के बाद रिपोर्ट एसिम्टोमैटिक आ गई, तो सरकार उन्हें उठाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में डाल देगी. कोई भी 14-14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं रहना चाहता. यह होम आइसोलेशन का मॉडल पूरे देश के अंदर दिल्ली ने दिया है.

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के दो करोड़ लोगों के अनुशासन, मेहनत और लगन की बदौलत कोरोना नियंत्रण में हैं. हमें अभी लंबी लड़ाई जीतनी है. आज पूरी दुनिया में दिल्ली मॉडल केस स्टडी बना हुआ है. इस दौरान कोरोना योद्धाओं ने बहुत पुण्य का काम किया हैं. उन्होंने लोगों की जान बचाई हैं. मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं.'

सौजन्य: आईएएनएस

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details