चीन ने अपने 16 घरेलू कोविड-19 टीकों को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है, जिनमें से 6 वैक्सीन के तो तीसरे चरण के परीक्षण शुरू हो गए हैं। यह जानकारी चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन के नए आंकड़ों से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के 2 इनएक्टिवेटेड कोविड-19 वैक्सीन मार्केट में भी आ गए हैं। इनमें से एक चीन नेशनल बायोटेक ग्रुप का है, जो सिनोफार्म से संबद्ध है और दूसरा वैक्सीन साइनोवैक बायोटेक ने विकसित किया है। इन वैक्सीन को 30 दिसंबर, 2020 और 5 फरवरी 2021 को अनुमति मिल गई थी, ताकि इनके डोज लोगों को दिए जा सकें।
चीन ने 16 कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल्स को दी मंजूरी - Clinical trial of 16 domestic Covid-19 vaccines
चीन ने अपने 16 घरेलू कोरोना वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है. इससे पहले नेशनल बायोटेक ग्रुप और साइनोवैक बायोटेक के 2 इनएक्टिवेटेड कोविड-19 टीके मार्केट में आ गए हैं। बता दें कि 9 फरवरी तक चीन में 4 करोड़ से अधिक की जनसंख्या को वैक्सीन डोज दिए जा चुके है।
चीन ने वैक्सीन ट्रायल्स को मंजूरी दी
इनएक्टिवेटेड वैक्सीन के अलावा चीन ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए 4 टेक्नोलॉजिकल एप्रोच का इस्तेमाल किया है। इनमें रीकॉम्बिनेंट प्रोटीन वैक्सीन, एडेनोवायरस वेक्टर वैक्सीन, न्यूक्लिक एसिड वैक्सीन और ऐसे वैक्सीन, जो इन्फ्लूएंजा वायरस को वेक्टर के तौर पर उपयोग करते हैं।
नेशनल हेल्थ कमीशन के प्रवक्ता मी फेंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 9 फरवरी तक चीन में 4 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए जा चुके थे।