दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

zomato ने चीफ फिटनेस ऑफिसर किया नियुक्त, हर एंप्लॉयी का तैयार किया जाएगा फूड प्लान

जोमैटो ने चीफ फिटनेस ऑफिसर- CFO को नियुक्त किया है. CFO की टीम सभी कर्मचारियों के लिए Food Plan तैयार करने के लिए जिम्मेदार होगी. Zomato CEO ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की फिटनेस जर्नी के बारे में भी चर्चा की

By

Published : Aug 1, 2023, 3:10 PM IST

zomato
जोमैटो

नई दिल्ली : जोमैटो ने चीफ फिटनेस ऑफिसर (सीएफओ) को नियुक्त किया है, जो कर्मचारियों को फिट और हेल्दी बनाने के लिए ट्रेनर्स, न्यूट्रिशनिस्ट और वेलबीइंग काउंसलर्स की एक इन-हाउस वेलनेस टीम के साथ काम करेगा. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी के पहले चीफ फिटनेस ऑफिसर के रूप में अनमोल गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की. गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ''मैं काम के बारे में लोगों के सोचने के तरीके को बदलने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं. आगे बढ़ते हुए, हम अपने कर्मचारियों, अपने डिलीवरी पार्टनर्स और अपने रेस्तरां पार्टनर्स की भलाई के लिए दिल से निवेश करने जा रहे हैं.'' नए सीएफओ के साथ,

जोमैटो के न्यूट्रिशनिस्ट की टीम सभी कर्मचारियों के मैक्रो और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स को ट्रैक करने के लिए फूड प्लान तैयार करने के लिए जिम्मेदार होगी. इसके अलावा, ट्रेनर्स कर्मचारियों को वजन और स्ट्रैंथ ट्रेनिंग, योगा, बॉक्सिंग और बहुत कुछ में मदद करेंगे. गुप्ता ने कहा कि वह "जोमैटो को और अधिक फिट बनाना चाहते हैं.

जोमैटो के सीईओ ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की फिटनेस जर्नी के बारे में भी चर्चा की, जिसमें बताया गया कि 2019 में उनका वजन 87 किलोग्राम था, लेकिन 2023 में उन्होंने इसे घटाकर 72 किलोग्राम कर दिया और उनके कोलेस्ट्रॉल लेवल और बॉडी फैट प्रतिशत भी कम हो गया.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details