ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

कोविड-19 वेरिएंट स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रभावित कर सकता है : डब्ल्यूएचओ - नए कोरोना वेरिएंट पर नियंत्रण

ब्रिटेन नए कोरोना वेरिएंट के लिए वार्षिक टीकाकरण अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए कोरोना के नए मामलों में काबू पाया जा सकता है. इसके लिए नया मॉडल तैयार किया जाएगा.

Annual vaccination campaign for COVID-19 variants
कोविड-19 वेरिएंट के लिए वार्षिक टीकाकरण अभियान
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:57 AM IST

ब्रिटेन कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ टीकाकरण अभियान की योजना बना रहा है, जिसमें वैक्सीन मंत्री नादिम जहावी ने सुझाव दिया था कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए वार्षिक टीका अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोरोना के नए मामलों में काबू पाया जा सके. सरकार का लक्ष्य है कि नए कोरोना वेरिएंट के नियंत्रण के लिए एक मॉडल के रूप में फ्लू से बचाव कार्यक्रम की नकल की जाए.

एनएचएस ने एक बयान में कहा, 'नए टीके की उपलब्धता के लिए हम तेजी से प्रयास में जुटे हुए हैं, ताकि टीका और इलाज जल्द से जल्द रोल आउट हो सके.'

यूरोप के कई देशों में कोविड-19 वेरिएंट बड़ी तेजी से फैल रहा है. इन देशों में 22,503 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसे आने वाले समय में नियंत्रण के लिए वार्षिक टीकाकरण अभियान की योजना बनाई जा रही है. टीके की उपलब्धता पर भी काम किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details