भले ही वर्तमान समय में चिकित्सा क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है लेकिन आम लोगों में कैंसर का डर आज भी काफी नजर आता है. कैंसर शरीर के किसी भी कोने में विकसित हो सकता है लेकिन इसके सबसे ज्यादा प्रचलित प्रकारों कि बात करें तो स्तन कैंसर उनमें अग्रणी हैं. वैसे तो यदि इस रोग के बारें में समय पर पता चल जाए तो तमाम उपचार और थेरेपी की मदद से इसका उपचार संभव है लेकिन यदि इसका सही समय पर और सही इलाज ना हो तो पीड़ित की मृत्यु तक हो सकती है. स्तन कैंसर तथा उसके इलाज को लेकर लोगों में सरकार द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है. breast mammography . breast cancer test . breast cancer symptoms .
क्या कहते हैं आँकड़े (Breast cancer statistics):गौरतलब है कि दुनिया भर में महिलाओं में पिछले कुछ सालों में स्तन कैंसर के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं. वहीं आंकड़ों की माने तो विशेषतौर पर भारतीय महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले अधिक सामने आते हैं. इंडियन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, हर 28 में से एक महिला को यह कैंसर होने का खतरा रहता है. वहीं वर्ल्ड हेल्थ सोसाइटी के अनुसार वर्ष 2018 में लगभग 1,62,468 स्तन कैंसर के मामले सामने आए थे. जिनमें से इस बीमारी के कारण 87,090 महिलाओं की मृत्यु हो गई थी. sutter health . biotherapeutics .breast cancer treatment cost in india .
जानकारी का अभाव तथा भ्रम (Breast cancer confusion) : यूं तो स्तन कैंसर के बारें में लगभग सभी लोग जानते हैं , लेकिन यह भी सत्य है कि इसके लक्षणों तथा इसके इलाज को लेकर लोगों में अभी भी जानकारी का अभाव है. सामान्य भाषा में समझे तो स्तन में कोशिकाओं के असाधारण विकास तथा उनके ट्यूमर के रूप में विकसित होने पर यह रोग होता है. प्रभावित कोशिकाएं एक गांठ के रूप में नजर आती हैं लेकिन यहाँ यह जानना भी जरूरी है कि स्तन में होने वाली सभी गांठ कैंसर नहीं होती. चिकित्सक बताते हैं कि स्तन में किसी भी प्रकार की गांठ नजर आने पर उसकी जांच बहुत जरूरी होती हैं . क्योंकि समय पर जांच और इलाज से इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Symptoms of breast cancer) :स्तन कैंसर के लक्षण शुरुआत में दिखाई नहीं देते, लेकिन गांठ होने पर या किसी अन्य प्रकार के लक्षण होने पर मैमोग्राफी जांच करवाकर इसका पता लगाया जा सकता है . इंडियन कैंसर सोसायटी के अनुसार अलग-अलग महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण भी अलग-हो सकते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.
- स्तन में या बाहों के नीचे गांठ होना
- स्तन में दर्द या सूजन
- स्तन के निप्पल के आकार या स्किन में बदलाव
- स्तन का सख्त होना
- निप्पल पर खुजली
- निप्पल से रक्त या लिक्विड आना