दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

गंभीर है लेकिन लाइलाज नहीं स्तन कैंसर : स्तन कैंसर जागरूकता माह

स्तन कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला कैंसर का सबसे आम प्रकार है, जागरूकता के अभाव में लोग मानते हैं की यह एक लाइलाज बीमारी है. निसंदेह स्तन कैंसर एक गंभीर बीमारी है और इसका इलाज सरल नहीं है, लेकिन ये लाइलाज नहीं है. पहले या दूसरे चरण में पता लगने पर इसका इलाज संभव है.

breast cancer Awareness Month
स्तन कैंसर जागरूकता माह

By

Published : Oct 7, 2020, 11:11 AM IST

यदि आपके स्तन में या बगल में कोई गांठ है, तो सचेत हो जाइए, क्योंकि स्तन की गांठ स्तन कैंसर के मुख्य लक्षणों में से एक है. आंकड़ों की माने तो भारतीय महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले अधिक सामने आते हैं. इंडियन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, हर 28 में से एक महिला को यह कैंसर होने का खतरा रहता है. स्तन कैंसर आज के समय की सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है, जिसका सही समय पर इलाज ना मिलने पर महिला की मृत्यु तक हो सकती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार साल 2018 में लगभग 1 लाख 62 हजार 468 स्तन कैंसर के मामले सामने आए थे. जिनमें से 87 हजार 90 महिलाओं की मृत्यु इस बीमारी के चलते हो गई थी. स्तन कैंसर गंभीर बीमारी है और इसका इलाज भी सरल नहीं है, लेकिन यह लाइलाज नहीं है. सही समय पर इसके बारे में पता चलने पर इसका इलाज संभव है. स्तन कैंसर तथा उसके इलाज को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल अक्टूबर महीने को 'स्तन कैंसर जागरूकता माह' के रूप में मनाया जाता है.

क्या है स्तन कैंसर

स्तन कैंसर की शुरुआत तब होती है, जब स्तन में कोशिकाओं का विकास असाधारण रूप से होने लगता है. ये कोशिकाएं बाद में ट्यूमर के रूप में विकसित हो जाती है, जिन्हें गांठ के रूप में महसूस भी किया जा सकता है. स्तन में हर गांठ कैंसर नहीं होती, लेकिन इसकी जांच करवाना बेहद जरूरी है, ताकि आगे चलकर कैंसर का रूप ना ले. पहली स्टेज में ही अगर इस रोग की पहचान हो जाती है, तो इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है.

ब्रेस्ट कैंसर की 4 स्टेज होती है. अगर कैंसर पहली स्टेज यानी शुरुआती अवस्था में है, तो मरीज के ठीक होने की उम्मीद 80 फीसदी तक होती है. दूसरी स्टेज में 60 से 70 फीसदी तक ठीक होने की संभावना रहती है. कैंसर के तीसरे या चौथे स्टेज में इलाज थोड़ा कठिन हो जाता है. स्तन कैंसर के सबसे ज्यादा आम प्रकार इस प्रकार है.

  1. डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू (डीसीआईएस)
  2. इन्वेसिव डक्टल कार्सिनोमा
  3. इनवेसिव लॉबुलर कार्सिनोमा

इनके अलावा इंफ्लेमेटरी स्तन कैंसर, ट्रिपल निगेटिव स्तन कैंसर तथा निप्पल के पेजेट रोग भी स्तन कैंसर की श्रेणी में आते है, लेकिन इनके पीड़ितों की संख्या अपेक्षाक्रत कम होती है.

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

स्तन कैंसर के लक्षण शुरुआत में दिखाई नहीं देते, लेकिन मैमोग्राम जांच करवाकर इसका पता लगाया जा सकता है. अलग-अलग महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण भी अलग पाए जाते हैं. इंडियन कैंसर सोसायटी के अनुसार स्तन कैंसर के मुख्य लक्षण इस प्रकार हैं.

  • स्तन में गांठ होना.
  • स्तन के निप्पल के आकार या त्वचा में बदलाव.
  • स्तन का सख्त होना.
  • निप्पल पर खुजली.
  • निप्पल से रक्त या लिक्विड निकलना.
  • स्तन में दर्द.
  • बाहों के नीचे गांठ.
  • स्तन में सूजन.

स्तन कैंसर के कारण

शारीरिक अस्वस्थता और अनियमित जीवनशैली के अलावा कई बार स्तन कैंसर का कारण आनुवांशिक भी हो सकता है. लेकिन ऐसा सिर्फ 5-10 प्रतिशत महिलाओं में ही पाया जाता है. इसके कुछ लक्षणों को अगर समय पर पहचान लिया जाए, तो इलाज आसान हो जाता है.

स्तन कैंसर के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है;

  • स्तन की कोशिकाओं का असमय विकास.
  • हार्मोन असंतुलन.
  • अनियमित जीवनशैली.
  • स्तनपान कम करवाना या ना करवाना.
  • ओबेसिटी या मोटापा.
  • असंतुलित खानपान.
  • गर्भनिरोधक दवाएं लेने पर.
  • नशे और धूम्रपान की आदत.
  • व्यायाम ना करना.
  • अधिक उम्र में गर्भधारण करना या शिशु को जन्म देना.

स्तन कैंसर और कोविड-19

वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते ऐसे लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है, जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी का शिकार है. इनमें भी कैंसर पीड़ित लोग सबसे ज्यादा संवेदनशील श्रेणी में आते है. स्तन कैंसर से पीड़ितों के लिए भी यह समय हद से ज्यादा सावधानी रखने वाला है. कीमोथेरेपी व इम्यूनोथेरेपी के चलते व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता वैसे ही कम हो जाती है. ऐसे में बहुत जरूरी है की पीड़ित चिकित्सक के संपर्क में रहे और पूरी सावधानी बरतें. इसके अलावा स्वयं को चुस्त व तनाव मुक्त रखने के लिए स्वयं को व्यस्त रखने का प्रयास करें तथा चिकित्सक की सलाह पर हल्के फुल्के व्यायाम और विशेष डाइट का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details