दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

मस्तिष्क क्षति या स्ट्रोक में तुरंत उपचार जरूरी - golden hour in stroke

मस्तिष्क हमारे शरीर का संचालन करने वाला वह केन्द्रीय अंग है जो सभी अंगों को उनके कार्यों के लिए निर्देशन देने के अलावा उनके आपसी सामंजस्य तथा उनके बीच के संतुलन को भी बनाए रखने का कार्य करता है। इसलिए मस्तिष्क में किसी भी कारण से होने वाली छोटी या बड़ी क्षति हमारे शरीर के अंगों के कार्यों को भी प्रभावित कर सकती है । मस्तिष्क में क्षति या स्ट्रोक की अवस्था में तुरंत उपचार जरूरी है।

मस्तिष्क क्षति, स्ट्रोक, types of brain stroke
मस्तिष्क क्षति या स्ट्रोक

By

Published : Feb 16, 2021, 12:51 PM IST

श्री थामस गाड़ी चलाकर ऑफिस से अपने घर जा रहे थे, गाड़ी चलाते-चलाते अचानक से वह भ्रमित यानि अपनी अवस्था से अनजान महसूस करने लगे और उन्होंने सड़क के बीच में ही अपनी गाड़ी रोक दी , कुछ क्षणों तक ऐसी ही स्थिति में रहने के बाद वह वापस से सामान्य स्थिति में आए और स्वयं अपनी गाड़ी चला कर अपने घर पहुंचे । इस घटना के लगभग एक घंटे बाद घर पहुँचने पर उन्होंने महसूस किया कि उन्हे चलने के लिए अपना सीधा पाव घसीटना पड़ रहा है । यहां तक कि वह अपना संतुलन भी नहीं बना पा रहे थे । स्थिति की गंभीरता को समझते हुए वह तुरंत अपने परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचे । जहां कुछ ही मिनटों में उनकी न्यूरोलॉजिकल जांच की गई तथा इलाज शुरू कर दिया गया, तो पता चला की श्री थामस को स्ट्रोक यानि मस्तिष्क आघात की समस्या हुई थी। तुरंत उपचार मिल पाने के कारण इस घटना के 5 दिन बाद श्री थॉमस सामान्य महसूस कर पाने में सक्षम हो पाए।

क्यों होता है स्ट्रोक तथा किसी भी प्रकार की क्षति के कारण मस्तिष्क में उत्पन्न होने वाली अक्षमताएं हमारे शरीर को किस तरह से प्रभावित कर सकती हैं इस बारे में विक्टर अस्पताल, गोवा के न्यूरो सर्जरी विभाग में कार्यरत डॉक्टर एंटोनियो फेगुरेडो ने ईटीवी भारत सुखीभवा की टीम को विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि श्री थामस की अवस्था इसलिए सामान्य हो पाई क्योंकि उन्होंने गोल्डन ऑवर यानी स्ट्रोक के तुरंत बाद वाले 1 घंटे में बगैर समय खराब किए अपना उपचार शुरू करवा दिया, यही कारण रहा कि अगले 5 दिन में उनकी स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई । लेकिन यदि स्ट्रोक के तुरंत बाद उपचार में देरी की जाए तो न सिर्फ पीड़ित के मस्तिष्क को स्थाई क्षति पहुँच सकती है बल्कि वह अपंगता का भी शिकार हो सकता है।

मस्तिष्क क्षति के सामान्य प्रकार

डॉक्टर एंटोनियो बताते हैं कि मस्तिष्क में किसी भी प्रकार की क्षति के दो मुख्य प्रकार हो सकते हैं। किसी चोट के कारण यानि ट्रोमेटिक या फिर नॉन ट्रोमेटिक यानि जहां किसी भी प्रकार की चोट का इतिहास ना हो । ट्रॉमेटिक अवस्था यानी मस्तिष्क में लगने वाली किसी चोट के कारण होने वाले रक्तस्राव तथा उसके चलते मस्तिष्क के कुछ हिस्सों के रक्त से ढक जाने या रक्त के थक्के बन जाने के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याएं होती हैं। वहीं नॉन्ट्रॉमेटिक समस्याएं वे अवस्थाए कहलाती हैं जब किसी भी कारण से मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति कम हो जाती है या बंद हो जाती है ।

मस्तिष्क में क्षति या स्ट्रोक के सामान्य लक्षण

मस्तिष्क में होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के हमारे शरीर के विभिन्न अंगों पर अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं । जिनमें से कुछ लक्षण इस प्रकार हैं ।

  • चेहरे, हाथ या पांव की कार्य क्षमता में कमी विशेषकर किसी एक हिस्से में धीमापन आना, या उस हिस्से का किसी भी प्रकार का कार्य करने में अक्षम हो जाना ।
  • भ्रम होना , बात करने में असुविधा होंना, दूसरे की बात या भाषा को समझने में परेशानी होना ।
  • उल्टी व चक्कर जैसा महसूस होना, शरीर का संतुलन बनाए रखने में असमर्थता ।
  • हल्का या तेज सर दर्द ।
  • एक या दोनों आंखों में दृष्टि दोष होना ।
  • लगातार उल्टी तथा चक्कर आने जैसा महसूस होना।
  • खाने को निगलने में परेशानी तथा आवाज बदलना।
  • पेशाब या मल त्यागने से नियंत्रण हट जाना।

कब लें चिकित्सीय सलाह

डॉक्टर एंटोनियो कहते हैं की इन सभी लक्षणों में से कोई भी नजर आने पर शीघ्र अति शीघ्र न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए । मस्तिष्क क्षति की अवस्था में कई बार पीड़ित स्वयं इन लक्षणों को महसूस नहीं कर पाता है, ऐसे में उनके परिजन तथा दोस्त जो भी उनके आसपास हूं उन्हें पीड़ित में इस प्रकार के लक्षण नजर आने पर उसे तुरंत चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए ।

स्ट्रोक का प्रारंभिक अवस्था में ध्यान देने योग्य बाते

  • स्ट्रोक होने की अवस्था में इलाज से पहले पीड़ित के स्वास्थ्य संबंधी इतिहास के बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है ।
  • मस्तिष्क में क्षति का कारण क्या है ट्रोमेटिक या नॉन्ट्रॉमेटिक ।
  • मस्तिष्क क्षति के चलते प्रभावित होने वाला अंग ।
  • मस्तिष्क क्षति के लक्षण

मस्तिष्क क्षति के रोगियों के लिए क्या है सुनहरा घंटा

मस्तिष्क क्षति के तुरंत बाद का एक घंटा सुनहरा घंटा कहलाता है ,क्योंकि इस घंटे में यदि रोगी को जरूरी उपचार मिल जाए तो उसकी समस्या को काफी हद तक नियंत्रण में किया जा सकता है । इस दौरान मस्तिष्क में आने वाले स्ट्रोक को नियंत्रित करने के लिए सबसे पहले मस्तिष्क की क्षति के बारे में जानकारी लेना जरूरी है जिसके लिए सिटी स्कैन तथा एम.आर.आई जैसी जांचों की मदद ली जा सकती है ।

डॉ एंटोनियो बताते हैं की यदि मस्तिष्क में क्षति का कारण नॉन्ट्रॉमेटिक इनफार्कट हो जिसमें मस्तिष्क के एक हिस्से में रक्त की आपूर्ति कम हो जाए क्या बंद हो जाए, तो ऐसी अवस्था में शीघ्र अति शीघ्र दवाई देकर स्थिति को सामान्य किया जा सकता है । इसके अलावा मस्तिष्क में लगातार रक्तस्राव होने की अवस्था में सीटी एंजियोग्राफी कराना बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि उसी के चलते रक्त स्राव की स्थिति तथा उसके कारणों के बारे में जानकारी लेकर उसका इलाज किया जा सकता है । इसके अलावा मस्तिष्क में रक्तस्राव कई बार उच्च रक्तचाप, रक्त वाहिकाओं में समस्या या फिर आर्टरी में खराबी के कारण भी हो सकता है, आमतौर पर ऐसी अवस्था में सर्जरी ही एकमात्र उपाय होती है ।

मस्तिष्क क्षति से बचाव के लिए क्या हो जरूरी कदम

मस्तिष्क में होने वाली नॉन्ट्रॉमेटिक क्षति से कुछ चीजों का ध्यान रखकर बचाव किया जा सकता है । डॉ एंटोनियो बताते हैं सही खानपान, नियमित व्यायाम, विभिन्न तरीकों से उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा कोलेस्ट्रोल पर नियंत्रण रखकर तथा धूम्रपान और नशीले पदार्थों से दूरी बनाकर मस्तिष्क क्षति की आशंका को कम किया जा सकता है ।

इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए antonio15sept@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details