ठंड का मौसम अन्य मौसम की तुलना में सुहाना होता है. हर कोई ठंड का मजा लेता है. लेकिन अस्थि रोग से संबंधित मरीज जैसे रूमेटाइड आर्थराइटिस और आस्टियो आर्थराइटिस के मरीजों को ठंड के मौसम हड्डी से संबंधित काफी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ठंड के मौसम में हड्डियों के जोड़ में दर्द की समस्या बढ़ जाती है. आखिर ऐसे में इस दर्द से कैसे बचा जाए या किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए. आइए जानते हैं. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र शुक्ला इसे लेकर क्या कहते हैं.Expert opinion on joint pain in cold weather .
ठंड में क्यों होती है हड्डियों की समस्या :हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र शुक्ला (Orthopedic Dr Surendra Shukla) का कहना है कि "गर्मी और बरसात के मौसम के बजाय ठंड के मौसम को सुहाना मौसम माना गया है. लेकिन इस समय खासतौर पर अधिक उम्र के लोगों में जो अस्थि रोग से संबंधित मरीज हैं. उनमें हड्डियों में दर्द होने लगता है. अस्थि रोग से संबंधित मरीज जैसे रूमेटाइड आर्थराइटिस और आस्टियो आर्थराइटिस के मरीजों में ठंड के मौसम में हड्डी और जोड़ों में दर्द बढ़ जाता है. ठंड के मौसम में अस्थि रोग के मरीजों को इससे बचने और सावधानी बरतने की जरूरत है."