दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. राजधानी के कई इलाकों में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की मौत हुई है. ऐसे में दिल्ली में जिन रेस्टोरेंट में नॉन वेज ग्राहकों को परोसा जा रहा है, क्या उनके मैन्यू में बदलाव होंगे? हालांकि बर्ड फ्लू की वजह से कुछ जगहों पर आर्डर आना कम हो गए हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 'काके द होटल' के मैनेजर नामराज ने आईएएनएस को बताया, 'फिलहाल हमने मैन्यू में बदलाव नहीं किया है. हमारे पास आर्डर आ रहे हैं, लेकिन मंडी से सप्लाई नहीं हो रही है. साथ ही चिकन के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.'
कनॉट प्लेस स्थित खान चाचा रेस्टोरेंट के मैनेजर खालिद ने बताया, 'अभी मैन्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ है, बाकी हमारा मैनेजमेंट इसपर फैसला लेगा. हालांकि चिकन के आर्डर पहले से थोड़े कम हैं.'
दरअसल दिल्ली के संजय लेक से बतखों के नमूनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इसके बाद दिल्ली में अन्य राज्यों से आने वाले प्रोसेस्ड चिकन और लाइव स्टॉक पर भी रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली की मुर्गा मंडी भी बंद रहेगी.
उत्तरप्रदेश के नोएडा स्थित करीम्स के मैनेजर हसन ने आईएएनएस को बताया, 'मैन्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन हालात पर भी नजर रखनी होगी. यदि ऐसा ही रहा, तो मटन और फिश बेचेंगे, चिकन को हटा देंगे.'
'हमारे यहां रविवार तक आर्डर आ रहे थे, लेकिन सोमवार को ऑर्डर बहुत कम आए हैं.'