दावोस : बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के एक शीर्ष अधिकारी ने वैश्विक महामारी कोष में योगदान देने के लिए भारत और अन्य देशों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया भविष्य में किसी भी महामारी से निपटने के लिए अब भी पूरी तरह तैयार नहीं है और काफी काम किए जाने की जरूरत है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक से इतर डॉ. क्रिस्टोफर जे. एलियास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हमने कोविड-19 के बाद सबक सीखा है, लेकिन और प्रयास तथा चर्चा की जरूरत है. इसमें वित्तीय जरूरत भी शामिल है.
World Economic Forum में ‘बीमारी एक्स’ चर्चा के अहम क्षेत्रों में से एक है. उन्होंने कहा, ‘‘इबोला फैलने के बाद करीब आठ साल पहले वाकई एक महत्वपूर्ण चर्चा शुरू हुई थी और यह चर्चा कोविड-19 के बाद इस बात पर बहुत स्पष्ट ध्यान केंद्रित करती है कि दुनिया को बेहतर तरीके से तैयार रहने की आवश्यकता है." Dr. Christopher J Elias ने कहा, ‘‘दुनिया को उन संक्रमण और बीमारियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है, जिन्हें हम जानते हैं, जैसे कि इन्फ्लूएंजा, लेकिन जिन बीमारियों को हम नहीं जानते हैं और जो नयी बीमारियां हो सकती है, उनके लिए भी तैयार रहने की जरूरत है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम पूरी तरह तैयार हैं."