हम भारतीयों की मसालेदानी स्वाद का खजाना होती है, वहीं मसाले सेहत का भंडार. सदियों से हमारी आधी बीमारियों का इलाज इसी मसालेदानी में मिल जाता है. अजवायन, जीरा, हल्दी, हर मसाले का अपना अलग स्वाद है, साथ ही अपने गुण. हमारी रसोई में मिलने वाली मेथी भी एक ऐसी ही गुणों की खान है. आयुर्वेद में भी मेथी के काफी फायदे बताएं गए हैं. नेचुरोपैथी यानि प्राकृतिक चिकित्सा में भी मेथी को नाखून से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद बताया जाता है. रात में मेथी के दानों को भिगोकर तथा सुबह उनका नियमित तौर पर पानी पीने से सेहत को भी काफी फायदा पहुंचता है.
मेथी के फायदे
- पेट तथा सौन्दर्य के लिये फायदेमंद
मेथी को पाचन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. मेथी के दाने शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. जिससे किड्नी भी स्वस्थ रहती है. कहते है की यदि पाचन ठीक है, तो स्वास्थ्य उत्तम रहता है और त्वचा और बाल सुन्दर. अगर किसी को मुंहासों की समस्या है या फिर बालों के टूटने की समस्या, मेथी दानों को भिगो कर इसका पेस्ट बनाकर मुंहासों पर लगाने से फायदा होगा. यदि बालों में मेथी दाने का पेस्ट लगाया जाए, तो बाल मजबूत तो होंगे ही साथ ही जल्दी सफेद भी नहीं होंगे.
- मधुमेह में लाभ
सुबह-शाम मेथी का रस पीने से मधुमेह के रोगियों को लाभ होता है. इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है. साथ ही यह टाइप 2 मधुमेह रोगियों के इंसुलिन प्रतिरोध को कम करने में मदद करता है.
- रक्तचाप के लिए सहायक
जिन लोगों को नियमित रूप से उच्च रक्तचाप की समस्या होती है, उनके लिए भी भीगी मेथी बहुत फायदेमंद होती है. रात में सोते समय मेथी को भिगोकर सुबह उसका पानी पीने से शरीर में रक्त का संचार बढ़ेगा और रक्तचाप सही रहेगा.
- कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है