दुनिया भर में सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक लोग आमतौर पर सफेद चीनी के मुकाबले ब्राउन शुगर या भूरे रंग (Brown sugar) की चीनी को प्राथमिकता देते हैं. क्योंकि इसे सफेद चीनी के मुकाबले सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद (Benefits of brown sugar)और सुरक्षित माना जाता है. दरअसल सफेद चीनी के निर्माण में अपनाई जाने वाली रासायनिक प्रक्रियाएं उसकी प्रकृति को सेहत के लिए कई बार नुकसानदायक बना देती हैं. वहीं ब्राउन शुगर के निर्माण में इस तरह की प्रक्रियाओं का उपयोग कम होता है. जिससे ना सिर्फ उसमें पोषक तत्वों का हनन कम होता है वहीं उसमें हानिकारक तत्व भी अपेक्षाकृत काफी कम होते हैं. ब्राउन शुगर किस तरह से सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है, इस बारे में जानने से पहले यह जानना भी जरूरी है कि आखिर ब्राउन शुगर होती क्या (What is brown sugar) है और किस तरीके से बनाई जाती है.
क्या है ब्राउन शुगर (What is brown sugar): ब्राउन शुगर चीनी का ही एक रूप होता है जिसे गुड़ या गुड़ के रस के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है. आमतौर पर इसके रंग, मिठास और इसमें मिलाई जाने वाली गुड़ की मात्रा के आधार पर इसके अलग-अलग प्रकार माने जाते हैं. जैसे...
- लाइट ब्राउन शुगर
- नेचुरल ब्राउन शुगर
- डार्क ब्राउन शुगर
- मस्कोवाडो
- टर्बिनाडो
- डिमेरारा
इन सभी प्रकारों के ब्राउन शुगर को तैयार करने का तरीका तथा उनमें मिलाए जाने वाले गुड़ के रस या गुड़ की मात्रा अलग-अलग होती है. इसी के चलते इन सभी का स्वाद तथा इनके सेहत को फायदे एक दूसरे से अलग-अलग होते हैं.
अनगिनत हैं फायदे पर सही तरीके व मात्रा में ही करें एप्पल साइडर विनेगर का सेवन
ब्राउन शुगर के पोषक तत्व व गुण (Nutrients and properties of brown sugar) : दिल्ली की पोषण विशेषज्ञ डॉ दिव्या शर्मा (Dr Divya Sharma Nutritionist Delhi) बताती हैं कि सफेद चीनी के मुकाबले ब्राउन शुगर का सेवन सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी हो सकता है. वह बताती हैं कि इसमें प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, जिंक, कॉपर, फास्फोरस और आयरन आदि पोषक तत्व व खनिज भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं. वहीं इसमें कैलोरी और फैट भी काफी कम होता है. इसके अलावा इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण भी पाए जाते हैं.
ब्राउन शुगर के फायदे (Brown sugar Advantages) :डॉ दिव्या बताती हैं कि आहार विशेषकर पेय पदार्थों में ब्राउन शुगर का इस्तेमाल करने से पाचन संबंधी समस्याओं तथा कई तरह की अन्य समस्याओं में भी राहत मिल सकती है. विशेषकर मोटापा कम करने में इसे काफी लाभकारी माना जाता है, क्योंकि सफेद चीनी के मुकाबले इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है. वहीं इसमें मौजूद गुड़ में सेहत को लाभ पहुँचाने वाले कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसलिए इसके सेवन से शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट तेजी से बढ़ता है तथा मेटाबॉलिक स्वास्थ्य बना रहता है. इसके अलावा भी ब्राउन शुगर के सेवन से सेहत को कई अन्य फायदे मिल सकते हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.