7 साल की आयु वाला ह्रदय हमेशा अपने माता-पिता को लेकर सबके सामने गुस्सा जाहिर करता था. हर बात में जिद करना तथा माता-पिता की बात ना मानना उसका व्यवहार बन गया है. जब उसका यह व्यवहार उसकी पढ़ाई लिखाई और अन्य आदतों को बहुत ज्यादा प्रभावित करने लगा तो उसकी अध्यापिका ने उसके माता-पिता को उसकी काउंसलिंग कराने का सुझाव दिया, जिसमें सामने आया कि माता-पिता का हद से ज्यादा अनुशासन, हृदय पर उनकी सभी बातों को मानने के लिए दबाव डालने की आदत तथा उसकी हर मांग को न कहने की आदत सहित और भी कई छोटी-बड़ी बातों ने बच्चे के व्यवहार को बहुत ज्यादा प्रभावित किया था.
यह सिर्फ ह्रदय की समस्या नहीं है, बहुत से माता-पिता बच्चों की हर मांग को न कहना जरूरी मानते हैं. जिसके पीछे उनका मानना यह होता है कि यदि बच्चों की मांगों को पूरा किया जाएगा तो वे बिगड़ जाएंगे और उनकी आदतें खराब हो जाएंगी. जबकि मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि बच्चों की हर मांग पर उन्हें न कहना उनके विकास को सीमित कर सकता है. हालांकि, हर अभिभावक के लिए परवरिश के नियम तथा उसकी तरीके अलग-अलग होते हैं, लेकिन जानकार मानते हैं कि बच्चों के साथ व्यवहार में संतुलन होना बहुत जरूरी है. बगैर सोचे समझे बच्चों की किसी भी मांग को लेकर ना कहना उनमें आत्मविश्वास की कमी और निर्णय लेने की क्षमता पर भी असर डाल सकता है.
अभिभावक और बच्चों के बीच आपसी समझ होना जरूरी
मनोवैज्ञानिक डॉक्टर रेणुका शर्मा का मानना है कि बच्चों के विकास के दौरान परिवार में इस तरह का माहौल होना चाहिए, जिसमें बच्चे अपने माता-पिता से किसी भी प्रकार की मांग करने में हिचकिचायें नहीं. लेकिन साथ ही उन्हें इस बात की भी जानकारी हो कि उनकी मांग का पूरा होना पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी मांग कितनी जायज है, और उनके माता-पिता उनकी गलत मांग को पूरा नहीं करेंगे.
डॉ रेणुका बताती हैं कि इस प्रकार की आपसी समझ सिर्फ कहने भर से उत्पन्न नहीं होती है. माता-पिता का बच्चों के प्रति तथा उनके साथ व्यवहार तथा माता व पिता का आपसी व्यवहार भी इस तरह की आदतों के विकास का कारण बनता है. क्योंकि बच्चे सुनकर नही देखकर सीखते हैं.
वह बताती है कि आमतौर पर छोटे बच्चों की मांगे भी बहुत छोटी-छोटी होती हैं, जैसे खाने में उनकी पसंद का खाना बनाने की मांग, थोड़ी देर और खेल लेने की छूट, थोड़ी सी ज्यादा देर टीवी देखने की मोहलत या किसी खिलौने की मांग. ऐसे में अनुशासन के नाम पर यदि माता-पिता उनकी हर मांग के लिए सिर्फ ना-ना कहते हैं तो बच्चों के मन में सिर्फ माता-पिता को लेकर ही नहीं बल्कि स्वयं को लेकर भी बहुत से नकारात्मक विचार उत्पन्न होने लगते हैं. इसके साथ ही उनका उनके माता-पिता के साथ बंधन भी कमजोर होता है और बच्चे अपनी मांग पूरी करवाने के लिए जायज-नाजायज तरीकों की मदद लेना शुरू कर देते हैं. इससे उनकी सही और गलत की पहचान करने की क्षमता पर भी असर पड़ता है.