आमतौर पर माना जाता है कि मुंह की साफ-सफाई सही तरीके से ना होने या खराब हाइजीन के कारण सांसों में दुर्गंध काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन सांसों में दुर्गंध का कारण कई बार खराब सेहत भी हो सकती है. लिवर में खराबी विशेषकर फैटी लिवर की समस्या होने पर भी सांसों से दुर्गंध आने की समस्या काफी बढ़ सकती है.
फैटी लिवर
फैटी लिवर को शुरुआती दौर में वैसे तो गंभीर बीमारियों की श्रेणी में नहीं रखा जाता है, लेकिन इसका पता चलने के बाद भी यदि इसका इलाज, जरूरी परहेज या देखभाल ना की जाय तो यह लिवर को गंभीर नुकसान भी पहुंचा सकता है. दिल्ली के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ राजेश शर्मा बताते हैं कि इस समस्या के होने पर हमारे लिवर में अतिरिक्त वसा/चर्बी एकत्रित होनी शुरू हो जाती है. जिससे उसका कार्य प्रभावित होने लगता है.
शुरुआती दौर में फैटी लिवर के लक्षण प्रत्यक्ष रूप में पीड़ित में ज्यादा नजर नहीं आते हैं. लेकिन यदि समस्या बढ़ने लगती है तो कई बार पीड़ित को पेट में दर्द या भारीपन, वजन कम होना, भूख ना लगना, त्वचा या आंखों का रंग बदलना, मतली या उल्टी आने जैसा महसूस होना, बहुत ज्यादा थकान या कमजोरी महसूस होना तथा पैरों में सूजन जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. इस दौरान कई बार पीड़ित के मुंह से अजीब दुर्गंध भी आने लगती है.
डॉ राजेश बताते हैं कि फैटी लिवर की समस्या होने पर लिवर में सूजन आने लगती है तथा उसके उत्तकों (tissues) को नुकसान पहुंचने लगता है, जो ध्यान ना देने पर सिरोसिस, लिवर फेलियर तथा लिवर कैंसर सहित अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकती है.
वह बताते हैं कि फैटी लिवर को वैसे तो जीवन शैली आधारित बीमारी माना जाता है. लेकिन कई बार कुछ रोग भी इस समस्या के लिये जिम्मेदार हो सकते हैं. फैटी लिवर को दो श्रेणियों में बांटा जाता है.
- एल्कोहलिक फैटी लिवर: इस अवस्था में ज्यादातर लोगों को जरूरत से ज्यादा शराब पीने के चलते लिवर में समस्या होने लगती है.
- नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर : इस श्रेणी के लिए आमतौर पर मोटापा, आसीन जीवन शैली, गलत खान-पान से जुड़ी आदतों टाइप 2 मधुमेह तथा मेटाबॉलिक सिंड्रोम आदि समस्याओं तथा बीमारियों को जिम्मेदार माना जाता है.