दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

बी117 वेरिएंट नहीं है गंभीर बीमारी, और मौत का कारण: द लैंसेट - स्वास्थ्य

द लैंसेट में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, कोरोनोवायरस के बी 117 वेरियेंट से संक्रमित लोगों में अधिक गंभीर बीमारी का अनुभव नहीं हुआ और उनकी मृत्यु होने की अधिक संभावना भी नहीं है।

B117 Variant
बी117 वेरिएंट

By

Published : Apr 14, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 3:45 PM IST

npr.org रिपोर्ट के अनुसार, बी 117 स्ट्रेन, जोकि यूके स्ट्रेन के रूप में जाना जाता है, वायरस के मूल स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, यह पहली बार सितंबर 2020 में इंग्लैंड में उभरा, और अब अमेरिका में सबसे आम स्ट्रेन है।

अध्ययन के लिए, टीम ने 9 नवंबर से 20 दिसंबर, 2020 के बीच यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन अस्पताल और नॉर्थ मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी अस्पताल में मरीजों से नमूने एकत्र किए।

पढ़े :बढ़ती उम्र को लेकर लोगों का रवैया और उससे मुकाबला

रिपोर्ट के अनुसार, 341 रोगियों में से 58 प्रतिशत मरीज बी 117 वेरिएंट पॉजिटिव पाए गये। अन्य 42 प्रतिशत अन्य स्ट्रेन से संक्रमित थे। रिपोर्ट में जारी जानकारी के अनुसार दो समूहों के बीच लक्षणों की गंभीरता की तुलना करते हुए, टीम ने पाया कि जो मरीज बी117 वेरिएंट के परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए, उनके शरीर में 'वायरल लोड', या वायरस की अधिक मात्रा पायी गई।

Last Updated : Apr 14, 2021, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details