दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 3, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 1:54 PM IST

ETV Bharat / sukhibhava

बच्चे के स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है माता के दूध का संक्रमण : विश्व स्तनपान सप्ताह

बच्चे के स्वास्थ्य और विकास के लिए मां का दूध बहुत महत्वपूर्ण होता है. लेकिन कई बार मां के शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण दूध के उत्पादन में कमी या संक्रमण जैसी समस्या देखने मिलती है. इसके लिए आयुर्वेद में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई दवाइयां उपलब्ध है. वहीं दूध में हुए संक्रमण से भी बचाया जा सकता है.

world breastfeeding week
विश्व स्तनपान सप्ताह

नवजात बच्चे के लिए मां का दूध कितना जरूरी है, इस बारे में लगभग सभी जानते हैं. मां का दूध न सिर्फ बच्चे को बीमारियों से एक सुरक्षा कवच देता है, बल्कि स्तनपान कराने वाली मां को भी कई बीमारियों से बचाता हैं. लेकिन कई बार मां को बुखार, किसी प्रकार के संक्रमण या किसी शारीरिक विकार सहित विभिन्न कारणों से मां के शरीर में पर्याप्त मात्रा में दूध का उत्पादन नहीं हो पाता है या फिर दूध की गुणवत्ता में कमी देखने में आती है. गौरतलब है कि वर्तमान सप्ताह हमारे देश में स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में मां के दूध की गुणवत्ता तथा माता के शरीर में दूध के कम उत्पादन के कारणों के बारे में ETV भारत सुखीभवा टीम ने बीएमएस, एमडी तथा डॉ. बीआरकेआर सरकारी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. श्रीकांत बाबू पेरेगू से बात की.

कैसे जांचे गुणवत्ता

डॉ. श्रीकांत ने नई मां यानि जच्चा में दूध के कम उत्पादन और उसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जरूरी नहीं है कि हमेशा मां के दूध की गुणवत्ता सही हो और उसके शरीर में पर्याप्त मात्रा में दूध बन रहा हो. कई बार विभिन्न शारीरिक अस्वस्थताओं व पोषक तत्वों की कमी के चलते मां के शरीर में कम मात्रा में दूध बनता है और उसमें संक्रमण भी देखने में आता है. अब ये कैसे पता चले की माता के दूध में संक्रमण है या नहीं. शुरूआती तौर पर घर में ही यह जांचा जा सकता है. इसके लिए मां के थोड़े से दूध को पानी में डाल कर देखें यदि दूध घुल जाता है, तो इसका मतलब दूध बिलकुल ठीक है. लेकिन यदि दूध पानी में नहीं घुलता है और पात्र की सतह पर बैठ जाता है या फिर वह बहुत गाढ़ा और चिपचिपा होता है और उससे महक आती है. इसका मतलब दूध में संक्रमण है. ऐसा होता है तो तत्काल चिकित्सक की सलाह अनिवार्य हो जाती है.

क्यों होती है मां के दूध में कमी

डॉ. श्रीकांत बताते हैं कि मां के शरीर में कई बार दूध के निर्माण में कमी देखने को मिलती हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे यदि माता मधुमेह, उच्च रक्तचाप या मोटापे जैसी समस्याओं से पीड़ित हो. या फिर उसने बच्चे को देर से दूध पिलाना शुरू किया हो. कई परिस्थितियों में जब मां अपने बच्चे को नियमित तौर पर दूध न पिलाती हो, तो भी दूध के उत्पादन में कमी आती है.

कैसे बढ़ा सकते हैं दूध का उत्पादन

डॉ. श्रीकांत बताते हैं कि छह महीने तक शिशु पूरी तरह से मां के दूध पर निर्भर रहता है. ऐसे में यदि मां के शरीर में दूध का पर्याप्त उत्पादन न हो तो न सिर्फ वह भूखा रह जाता है, बल्कि उसके शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ती भी नहीं हो पाती है. आयुर्वेद में ऐसी कई दवाओं का उल्लेख होता है, जिनके सेवन से शरीर में दूध का निर्माण बढ़ाया जा सकता है. इनमें शतावरी, पाठा, अदरक, मुस्ता जिसे नागरमोथा भी कहा जाता है, गिलोय, मूर्वा या मरूवा, इंद्र जौ, चिरायता, काटुका रोहिणी या कौतुकी, सारिवा या अनंतमूल, जीवंती तथा सुरादारू जैसी दवाइयां मां के दूध के दोषों को दूर करती है और शरीर में दूध का उत्पादन बढ़ाने का भी कार्य करती हैं. इसके अलावा हमारी रसोई में मिलने वाले जीरा, सौंफ, लहसून, चक्रफूल, दालचीनी तथा मेथी के दाने भी मां के दूध के उत्पादन को बढ़ाने का कार्य करते हैं.

डॉ. श्रीकांत कहते हैं कि यूं तो बच्चे के जन्म के बाद ही हमारे देश में नई मांओं को कई तरह की प्राकृतिक दवाइयां, लड्डू और पंजीरी के रूप में दी जाती है. लेकिन आयुर्वेद दवाइयों के सेवन से पहले बहुत जरूरी है कि वे किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लें.

Last Updated : Aug 3, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details