दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

कॉलेज में हैप्पीनेस लैब की भी स्थापना, 'दोस्त' के साथ फीलिंग शेयर कर सकेंगी लड़कियां - Bina Rai AGDC College Principal

लोगों में बढ़ती मानसिक समस्याओं जैसे मानसिक विकार या रोगों के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है. जिसकी पुष्टि दुनिया भर के मनोचिकित्सक तथा विभिन्न शोधों के आँकड़े व उनके नतीजे करते हैं. ऐसे में एक प्रयोगशाला अब खुशी के बारे में व्यापक दृष्टिकोण और विचारों की एक अंतर्दृष्टि प्राप्त करेगी. Avadh Girls Degree College established Happiness Lab . AGDC College Lucknow . Happiness Lab AGDC College Lucknow .

Avadh Girls Degree College established Happiness Lab . AGDC College Lucknow . Happiness Lab AGDC College Lucknow
मानसिक तनाव

By

Published : Dec 14, 2022, 2:31 PM IST

वर्तमान समय में विशेषकर कोरोना के प्रकोप के उपरांत वैश्विक स्तर पर लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने की जरूरत को लेकर जागरूकता बढ़ने लगी हैं. लेकिन वहीं पिछले कुछ सालों में हर उम्र के लोगों में बढ़ती मानसिक समस्याओं जैसे मानसिक तनाव या रोगों के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है. जिसकी पुष्टि दुनिया भर के मनोचिकित्सक तथा विभिन्न शोधों के आँकड़े व उनके नतीजे करते हैं. ऐसे में एक प्रयोगशाला अब खुशी के बारे में व्यापक दृष्टिकोण और विचारों की एक अंतर्दृष्टि प्राप्त करेगी. Avadh Girls Degree College established Happiness Lab . AGDC College Lucknow . Happiness Lab AGDC College Lucknow .

लखनऊ के एक प्रमुख संस्थान अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज (AGDC College Lucknow ) ने हैप्पीनेस लैब की स्थापना की है. कॉलेज की एनएसएस अधिकारी प्रो. उपमा चतुवेर्दी ने कहा, Happiness lab छात्रों को खुश रहने और चुनौतीपूर्ण स्थितियों और तनावपूर्ण घटनाओं से निपटने में मदद करने का एक प्रयास है. AGDC College की प्रिंसिपल प्रो. बीना राय ने कहा कि कॉलेज में 'दोस्त' (AGDC College Dost) नाम की एक अनूठी पहल भी है, छात्रों के लिए एक बॉक्स, जहां वे लिखित रूप में खुद को व्यक्त कर सकते हैं (डॉक्टर, परामर्शदाता जैसी किसी भी तरह की मदद).

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज

Dr Veena Krishnan psychiatrist बताती हैं कि वर्तमान समय में पढ़ाई, नौकरी, अस्थिर भविष्य, रिश्तों या कार्यस्थल का तनाव, किसी दुर्घटना या शोषण का प्रभाव तथा खराब जीवनशैली सहित कई कारण हैं जो हर उम्र के महिलाओं और पुरुषों में मानसिक समस्याओं के होने का कारण बनते हैं. वहीं सबसे चिंतनीय बात यह है कि मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे लोगों में बड़ी संख्या बच्चों तथा युवा वयस्कों की है. उन्होंने कहा, युवा पीढ़ी विभिन्न मामलों में तनाव का सामना करती है और यह पहल उन्हें परिस्थितियों से निपटने और भावनात्मक रूप से मजबूत बनने में मदद करेगी.--आईएएनएस

दुनिया भर में बढ़ रही हैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, कई सेलब्रिटी स्टार्स हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details