10 साल की नीमा दूसरे बच्चों से बहुत अलग व्यवहार करती थी. दूसरे बच्चों, यहां तक की अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ भी वह बात करने से कतराती थी. हमेशा चुप रहना, अपने आप में व्यस्त रहना, अपनी जरूरतों को जाहिर ना कर पाना और कई बार अचानक से बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाना, नीमा का व्यवहार सामान्य नहीं था. इसलिए चिंतित होकर उसके पिता विनोद ने अपने एक चिकित्सक दोस्त से बात की, तो उन्होंने नीमा को मनोचिकित्सक से सलाह लेने की बात कही. जहां पता चला की नीमा को ऑटिज्म था.
क्या है ऑटिज्म और क्यों इससे प्रभावित व्यक्ति या बच्चों का व्यवहार दूसरों से अलग होता है. इस बारे में ETV भारत सुखीभवा की टीम ने मनोचिकित्सीय सलाहकार डॉ. वीणा कृष्णन से बातचीत की.
क्या है ऑटिज्म और उसके लक्षण
डॉ. कृष्णन बताती हैं कि ऑटिज्म एक ऐसी अवस्था है, जहां व्यक्ति को दूसरों से बात करने या किसी अन्य माध्यम से अभिव्यक्त करने में समस्या होती है. वे सामाजिक रूप से दूसरों के साथ सामान्य लोगों की भांति घुल मिल नहीं पाते हैं. इसे ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि ऑटिज्म के लक्षण हर पीड़ित में अलग-अलग हो सकते है. ऑटिज्म को एक न्यूरो व्यवहार स्थिति के रूप में भी परिभाषित किया गया है, जिसके अनुसार यह भावनाओं और समझ को दूसरों के सामने प्रकट करने में मस्तिष्क की अक्षमता के कारण होने वाला एक व्यवहार विकार है.
आटिज्म होने का कोई एक कारण नहीं है. यह आनुवांशिक, जेनेटिक या जन्म से पूर्व माता के गर्भ में या जन्म के बाद, बच्चे के मस्तिष्क में किसी कारणवश होने वाले विकार के चलते हो सकता है. हर व्यक्ति में इसके कारण अलग होते है. ऑटिस्टिक व्यक्ति शोर से, किसी के छूने से, किसी विशेष गंध से, रंगों से या किसी स्वाद से परेशानी महसूस करते है और तीखी प्रतिक्रिया दे सकते है. इसके अलावा उनके सामाजिक व्यवहार में भी कुछ विशेष पैटर्न नजर आते है.
- ऑटिस्टिक लोग किसी भी दूसरे व्यक्ति के साथ आंखों के संपर्क से बचते हैं.
- ऐसे बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं.
- एकांत में रहना पसंद करते हैं.
- उन्हें दूसरों को समझने तथा उनके साथ व्यवहार में कठिनाई आती है.
- बच्चे या बड़े नाम पुकारे जाने पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं.
- दूसरे बच्चों के साथ खेलने या उनके साथ किसी भी तरह का संपर्क रखने में असुविधाजनक महसूस करते हैं.
- किसी एक व्यवहार को बार-बार दोहरते हैं.
अच्छे विद्यार्थी होते है ऑटिस्टिक बच्चे