दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

छाती के एक्स-रे से कोविड का पता लगाने को वैज्ञानिकों ने बनाया एआई - डीपकोविड-एक्स-रे 82 फीसदी कारगर

जर्नल रेडियोलॉजी में प्रकाशित एक शोध में एक ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास किया गया है. एआई सिस्टम द्वारा फेफड़े का डीपकोविड एक्स-रे से कोविड-19 का पता लगाया जा सकता है. खास बात यह है कि इस सिस्टम की मदद से कोविड रोगियों का तुरंत पता लगाकर उन्हें आइसोलेट किया जा सकता है.

X-ray to detect COVID-19
कोविड की जांच के लिए एक्स-रे

By

Published : Nov 30, 2020, 12:31 PM IST

नोवेल कोरोनावायरस संग लड़ाई के मद्देनजर शोधकर्ताओं ने एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म का इजात किया है, जो फेफड़े के एक्स-रे की तस्वीरों से कोविड-19 का पता लगाने में सक्षम है. डीपकोविड एक्स-रे का निर्माण थोरैसिक रेडियोलॉजिस्ट की एक टीम ने किया है, जो एक्स-रे के माध्यम से कोविड-19 का पता दस गुना तेज और सटीक लगाने में सक्षम है.

जर्नल रेडियोलॉजी में प्रकाशित शोध के मुताबिक, शोधकतार्ओं की टीम का मानना है कि चिकित्सक उन मरीजों का जल्द से जल्द परीक्षण करने के लिए इस एआई सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं, जो कोविड-19 के अलावा किन्हीं अन्य वजहों से अस्पतालों में भर्ती हैं.

अत्यधिक संक्रामक वायरस का पता पहले लगने से स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य मरीजों की संभावित सुरक्षा हो सकती है, क्योंकि इस सिस्टम की मदद से कोविड रोगियों का तुरंत पता लगाकर ही उन्हें आइसोलेट किया जा सकता है.

अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से शोध के लेखक एग्गेलोस कात्सगेलोस ने कहा, 'हम वास्तविक परीक्षण को बदलने का लक्ष्य नहीं बना रहे हैं. एक्स-रे नियमित तौर पर किए जाते हैं, ये सुरक्षित और किफायती भी हैं. हमारे सिस्टम की मदद से मरीज को स्क्रीन करने और उनमें कोविड का पता लगाने में चंद सेकेंड्स लगेंगे. इससे हम जान सकेंगे कि उस मरीज को आइसोलेट करने की आवश्यकता है भी या नहीं.

इस नई परीक्षण पद्धति का विकास करने के लिए रिसर्चरों ने नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल हेल्थकेयर सिस्टम के साइटों से 17 हजार 2 चेस्ट एक्स-रे की तस्वीरों का उपयोग किया. इनमें से 5 हजार 445 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गये.

इसके बाद टीम ने लेक फॉरेस्ट हॉस्पिटल से पांच अनुभवी कार्डियोथोरेसिक फेलोशिप-प्रशिक्षित रेडियोलॉजिस्ट के अंडर में 300 रैंडम तस्वीरों का परीक्षण किया. हर रेडियोलॉजिस्ट को इन तस्वीरों की जांच में ढाई से साढ़े तीन घंटे लगे, जबकि एआई सिस्टम को करीब-करीब 18 मिनट लगे.

जहां रेडियोलॉजिस्ट की एक्यूरिसी की सीमा 76-81 फीसदी रही. डीपकोविड-एक्स-रे में यही सीमा 82 फीसदी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details