चीनी कंपनी साइनोवैक की नयी कोरोना रोधी वैक्सीन कोरोनावैक को 5 फरवरी को बाजार में उतारने की सशर्त अनुमति दी गयी. यह चीन द्वारा अनुमोदित दूसरा टीका है. चीनी राष्ट्रीय औषधि प्रशासन ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार चीनी राष्ट्रीय औषधि प्रशासन ब्यूरो ने वैक्सीन प्रशासन कानून और औषधि प्रशासन कानून के संबंधित प्रावधानों के अनुसार विशेष दवा अनुमोदन प्रक्रिया के मुताबिक आपात समीक्षा और अनुमोदन कर शर्तों के साथ इस वैक्सीन को बाजार में उतारने की अनुमति दी.
चीन की एक और कोरोना रोधी वैक्सीन बाजार में उतरी - कोरोनावैक 5 फरवरी को बाजार में उतरी
चीनी कंपनी साइनोवैक को अपनी दूसरी वैक्सीन कोरोनावैक को बाजार में उतारने के लिए मंजूरी मिल गई है. बीते वर्ष जून में इसके आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद जनवरी में अन्य देशों ने भी इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी.
चीन ने कोरोनावैक वैक्सीन बाजार में उतारी
2020 के जून में चीन ने इस वैक्सीन के आपात उपयोग को मंजूरी दी. 2021 की जनवरी के बाद इंडोनेशिया, तुर्की, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, उरुग्वे आदि देशों ने अपने देश में इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी.
इससे पहले, चीनी राष्ट्रीय औषधि प्रशासन ब्यूरो ने चीनी साइनोफर्म के नए टीके को बाजार में उतारने की सशर्त अनुमति दी. चीन ने टीकाकरण के माध्यम से सभी लोगों के लिए एक प्रतिरक्षा अवरोध स्थापित करने और सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाने की योजना बनायी.