प्रदूषण, विशेषकर वायु प्रदूषण बड़ों तथा बच्चों में ना सिर्फ शारीरिक रोगों और समस्याओं का कारण बन सकता है बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है. बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ की एक रिसर्च में सामने आया है कि वायु प्रदूषण के कारण बच्चों में एडीएचडी जैसी व्यवहार आधारित मानसिक समस्या का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.
अति प्रदूषित वातावरण में एडीएचडी का खतरा 50% ज्यादा
शोध में बताया गया है कि वैसे तो वायु प्रदूषण की अधिकता वाले इलाकों में रहने वाले बच्चों को गंभीर शारीरिक व मानसिक बीमारियों को लेकर संवेदनशील माना जाता ही है, लेकिन ऐसे वातावरण में बच्चों में अतिसक्रियता की बीमारी, एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिव डिसआर्डर होने का जोखिम भी काफी ज्यादा होता है. रिसर्च में बताया गया है कि हवा में मौजूद प्रदूषण के छोटे-छोटे कणों से होने वाले संक्रमण के प्रभाव में आकर बच्चों में व्यवहारात्मक समस्याओं विशेषकर एडीएचडी के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है. वहीं ऐसे बच्चे जो हरे-भरे और कम प्रदूषित इलाकों में रहते हैं उनमें इस समस्या का खतरा 50 प्रतिशत तक कम होता है.
'एनवायरमेंट इंटरनेशनल' नामक जर्नल में प्रकाशित इस शोध में वर्ष 2000 से लेकर 2001 तक जन्में बच्चों के स्वास्थ्य रिकार्ड का अध्ययन किया गया था . इस शोध में बार्सिलोना ग्लोबल हेल्थ की मटिल्डा वान डेन बाश के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने कनाडा के वैन्कूवर में 37 हजार बच्चों पर स्वास्थ्य रिकार्ड से मिले आंकड़ों का विश्लेषण किया था. जिनमें से एडीएचडी के 1,217 मामले सामने आए थे, जोकि अध्ययन किए गए कुल बच्चों का करीब 4.2 फीसदी था.
शोध के लिये शोधकर्ताओं ने अस्पतालों के रिकॉर्ड तथा चिकित्सकों के पास पंजीकृत प्रिस्क्रिप्शन से एडीएचडी सम्बन्धी मामलों के आंकड़ों को प्राप्त किया था. इसके अलावा पीड़ित बच्चों के घर के आसपास के वातावरण के बारें में जानकारी लेने के लिये उपग्रहों से प्राप्त छवियों और साथ ही नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और पीएम 2.5 एवं ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी आंकड़ों का भी विश्लेषण किया है. शोध में इन तीनों पर्यावरण प्रदूषकों और एडीएचडी के बीच जुड़ाव की जानकारी लेने के लिये सांख्यिकीय मॉडल का उपयोग किया गया था.
जिसमें सामने आया कि ऐसे बच्चे जो उन इलाकों में रहते हैं जहां प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 या उससे ज्यादा हो, उनमें व्यवहार से जुड़ी बीमारी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिव डिसआर्डर यानी एडीएचडी का खतरा अपेक्षाकृत ज्यादा रहता है. शोध के नतीजों के आधार पर शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया था कि प्रदूषण के स्तर पीएम 2.5 में हर 2.1 माइक्रोग्राम की वृद्धि, बच्चों में एडीएचडी होने के जोखिम को 11 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है.