दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

बर्ड फ्लू का आतंक : देश में बढ़ाई गई चौकसी - पोल्ट्री फार्मों के आसपास निगरानी बढ़ी

देश भर में फैले बर्ड फ्लू के आतंक ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मछली पालन, पशुपालन और डेयरी को विभिन्न निर्देश जारी किया गया है. वहीं आमजनों में जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. राज्यों से मिले नमूनों की जांच के बाद प्रभावित राज्यों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

Advisory issued for bird flu
बर्ड फ्लू के लिए एडवाइजरी जारी

By

Published : Jan 12, 2021, 10:37 AM IST

बर्ड फ्लू के आतंक के बीच केंद्र सरकार ने देश भर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जल निकायों, लाइव बर्ड मार्केट, चिड़ियाघरों और पोल्ट्री फार्मों के आसपास निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ पोल्ट्री मार्केट में जैव सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया है. मछली पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू पर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए कहा गया है.

इस बयान में आगे कहा गया है कि सभी राज्यों सहित केंद्रशासित प्रदेशों से पशुओं-पक्षियों के शवों का उचित निपटान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.

मंत्रालय ने आगे कहा कि हरियाणा के पंचकूला जिले के दो पोल्ट्री फर्मों से लिए गए नमूनों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि के बाद त्वरित प्रतिक्रिया की नौ टीमों को तैनात कर दोनों ही स्थानों पर चीजों को नियंत्रण में लाने का काम शुरू कर दिया है.

इसके साथ ही गुजरात के सूरत जिले के अलावा राजस्थान के सिरोही में भी कौवों/जंगली पक्षियों के नमूनों में भी एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5) के होने की पुष्टि हुई थी. इधर, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से भी 86 कौवों और दो 2 एग्रेट के असामान्य तरीके से मौत होने की सूचना मिली थी.

मंत्रालय ने बताया कि हिमाचल के नाहन, बिलासुपर और मंडी से भी जंगली पक्षियों के असामान्य रूप से मरने की खबरें मिली है और इनके नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है. तब से प्रभावित राज्यों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है, ताकि एवियन रोग को फैलने से रोका जा सके. अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश से इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details