दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर पाएं हाई कोलेस्ट्रॉल से मुक्ति - how to control high cholesterol

शरीर में एलडीएल बढ़ना यानी हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या ह्रद य व मस्तिष्क संबंधित रोगों सहित कई अन्य रोगों व समस्याओं के होने का कारण बन सकती है. सामान्यतः जीवनशैली जनित माने जाने वाली इस समस्या से बचाव में कुछ अच्छी आदतें काफी मददगार हो सकती हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे आदतें.

स्वस्थ जीवन शैली, हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या, Adapt a healthy lifestyle to avoid problem of high cholesterol, what causes high cholesterol, how to control high cholesterol, healthy lifestyle tips
स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर पाये हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से मुक्ति

By

Published : Apr 12, 2022, 9:46 PM IST

शरीर में एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना, आज के दौर में एक आम समस्या माना जाने लगा है. दुनिया भर में लगभग हर उम्र के लोगों में यह समस्या बहुत तेजी से अपना प्रभाव दिखा रही है. इसके लिए विशेषतौर पर जीवनशैली का हिस्सा माने जाने वाले आहार तथा व्यायाम सहित अन्य कारकों से जुड़ी अनुशासनहीन तथा असंतुलित आदतों को जिम्मेदार माना जा रहा है.

क्या है खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) की समस्या
दरअसल कोलेस्ट्रॉल एक वसा सरीखा का पदार्थ होता है जो हमारे शरीर की लगभग सभी कोशिकाओं में पाया जाता है. यह शरीर में पाए जाने वाले प्रोटीन का एक प्रकार होता है. दरअसल हमारे शरीर में दो प्रकार के कोलेस्ट्रॉल पाए जाते हैं. पहला एलडीएल यानी लो डेंसिटी लिपॉप्रोटीन और दूसरा एचडीएल यानी हाई डेंसिटी लिपॉप्रोटीन. इनमें एलडीएल को खराब कोलेस्ट्रॉल और एचडीएल को अच्छे कोलेस्ट्रॉल से संदर्भित किया जाता है.

कई बार ज्यादा गरिष्ठ आहार यानी ऐसे आहार के सेवन से, जिसमें वसा की मात्रा अधिक हो यह समस्या हो जाती है तो वहीं कई बार शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी या तनाव जैसी समस्याओं के कारण भी शरीर में एलडीएल का स्तर बढ़ सकता है और जैसे-जैसे शरीर में एलडीएल का स्तर बढ़ता है एचडीएल का स्तर कम होने लगता है. ऐसी अवस्था में हमारी रक्त वाहिकाओं और धमनियों में वसा जमा होने लगती है, जिससे शरीर की रक्त संचार प्रक्रिया बाधित होने लगती है. नतीजतन ह्रदय व मस्तिष्क तथा शरीर के कई अंगों में रोग या समस्या उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है.

स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं
बेंगलुरु के फिजीशियन डॉ आर. रामचंद्रन बताते हैं कि शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना जिसे हाई कोलेस्ट्रॉल भी कहा जाता है, एक लाइफ स्टाइल डिजीज मानी जा सकती है. ज्यादातर मामलों में आसीन या असक्रिय जीवन शैली, खानपान की खराब आदतें, सोने-जागने संबंधी खराब आदतें तथा व्यायाम ना करना जैसी आदतें इसके लिए जिम्मेदार होती हैं. वहीं कई बार तनाव या कुछ शारीरिक समस्याएं भी इसका कारण बन सकती हैं. चिंता की बात यह है कि एलडीएल की समस्या होने पर ज्यादातर मामलों में शरीर पर ज्यादा तीव्र लक्षण नजर नहीं आते हैं. ऐसे में जब तक इस समस्या के होने का पता चलता है तब तक शरीर के कई अन्य अंग इससे प्रभावित हो चुके होते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि नियमित अंतराल पर शरीर की सामान्य जांच करवाते रहना चाहिए.

वह बताते हैं कि सामान्यतः जब तक समस्या बहुत गंभीर ना हो तो चिकित्सक भी पीड़ितों को दवाई लेने के स्थान पर कुछ अच्छी आदतों को अपनाने की सलाह देते हैं जिससे शरीर में एलडीएल के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है. लेकिन एलडीएल का स्तर ज्यादा बढ़ जाने पर उपचार (दवाइयाँ) जरूरी हो जाता है.

वे अच्छी आदतें जो शरीर में एलडीएल के स्तर को बढ़ने से रोक सकती हैं, इस प्रकार हैं.

ओबेसिटी से बचे और आहार का ध्यान रखें
शरीर पर अतिरिक्त वसा एकत्रित होने से यानी मोटापा बढ़ने से हमारे शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की आशंका भी बढ़ जाती है. इसलिए वजन को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी होता है. जिसके लिए खान-पान संबंधित अच्छी आदतें जैसे संतुलित और नियंत्रित मात्रा में पौष्टिक आहार का सेवन, ज्यादा मात्रा में संतृप्त वसायुक्त आहार, ट्रांसफ़ैटयुक्त आहार, बहुत ज्यादा नमक या चीनी युक्त आहार के सेवन से परहेज तथा स्वस्थ पॉलीअनसैचुरेटेड और मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स का नियंत्रित मात्रा में सेवन, आदि को अपनाना चाहिए.

सक्रिय रहे व्यायाम करें
यदि नौकरी या किसी अन्य कारण से हमारी दिनचर्या का एक बड़ा हिस्सा बैठकर गुजरता है तो यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. लंबे समय तक बैठे रहने या शारीरिक असक्रियता से मोटापा, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं तो बढ़ती ही हैं साथ ही शरीर में ट्राइग्लिसराइड का स्तर भी बढ़ता है. शरीर में एलडीएल के स्तर को नियंत्रित रखने में शारीरिक सक्रियता, विशेषतौर पर नियमित व्यायाम काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

एलडीएल कम करने के लिए जरूरी नही है कि प्रतिदिन लंबी अवधि तक जिम में व्यायाम किया जाय या अन्य प्रकार के जटिल व्यायाम किए जाये . प्रतिदिन मात्र 30 से 40 मिनट तक तेज गति से पैदल चलने, योग या किसी भी प्रकार का व्यायाम करने, साइकिल चलाने या तैराकी करने से भी शरीर में खराब कोलस्ट्रोल के स्तर में कमी आती है. वहीं ऐसे लोग जिन्हें अपने कार्य के चलते लंबी अवधि तक बैठना पड़ता है, यदि संभव हो वह लगभग हर आधे घंटे बाद अपने कार्य से कुछ मिनटों का ब्रेक लेकर अपने कार्यालय में ही टहल-कदमी कर सकतें हैं, या फिर कुछ ऐसे व्यायामों का अभ्यास कर सकते हैं जिनके लिए उन्हें ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं है.

धूम्रपान या नशे से परहेज करें
शराब या सिगरेट का काफी ज्यादा सेवन भी शरीर में एलडीएल के स्तर को बढ़ाता है. ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन या धूमपान करने से सिर्फ खराब कोलेस्ट्रोल ही नहीं, और भी कई समस्यायें हो सकती है.

अन्य समस्याओं को लेकर रहे जागरूक
यदि किसी व्यक्ति को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, किडनी-लीवर संबंधित रोग या फिर हाइपोथायरायडिज्म जैसी समस्याएं हो तो बहुत जरूरी है कि वे नियमित तौर पर अपनी जांच और इलाज कराते रहे क्योंकि एलडीएल का बढ़ा हुआ स्तर इन समस्याओं की गंभीरता को बढ़ा सकता है.

तनाव से बचें
इसके अलावा कई बार तनाव के कारण भी एलडीएल का स्तर बढ़ सकता है. दरअसल ज्यादा तनाव हमारे शरीर में ऐसे हारमोंस को प्रभावित करता हैं जो एलडीएल की मात्रा बढ़ाने में मददगार होते हैं. इसलिए जहां तक संभव हो तनाव या अन्य मानसिक परेशानियों से बचने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.

सिर्फ चिकित्सक की सलाह मानें
डॉ रामचंद्रन बताते हैं कि कई लोग हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर चिकित्सक से जांच और इलाज कराने की बजाय इधर-उधर से सुनी हुई बातों और उपायों को अपनाने लगते हैं, जो बिल्कुल गलत है. यदि जांच में खराब कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की पुष्टि होती है तो बहुत जरूरी है कि चिकित्सक से संपर्क किया जाए तथा उनके द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन किया जाए . साथ ही बगैर चिकित्सक से परामर्श किए कोई भी दवाई नहीं खानी चाहिए.

पढ़ें:गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ शरीर को पोषण भी देते हैं ये पेय पदार्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details