दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

राजस्थान में एक महिला 31 बार हुई कोरोना पॉजिटिव - क्वारंटीन

राजस्थान के भरतपुर इलाके से एक अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला कोरोनावायरस की जांच में पांच महीनों में 31 बार पॉजिटिव पाई गई है. अधिकारियों ने इस मामले लेकर हैरानी जाहिर की है. वहीं उसके स्वास्थ्य को लेकर भ्रमित नजर आ रहे है.

woman found corona positive 31 times
जांच में महिला 31 बार हुई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jan 23, 2021, 1:05 PM IST

राजस्थान के भरतपुर की एक 35 वर्षीय महिला पिछले पांच महीनों में 31 बार कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है. यह मामला डॉक्टरों के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है. अधिकारियों ने कहा कि उनके परिणाम 14 दिनों में खत्म होने वाले घातक वायरस के समय चक्र का खंडन कर रहे हैं.

महिला जहां रुकी हैं, उस आश्रम के अधिकारियों ने कहा कि उसके 17 आरटी-पीसीआर और 14 रैपिड एंटीजन टेस्ट सहित सभी टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट आए.

महिला का पहला टेस्ट 4 सितंबर को और आखिरी एक 7 जनवरी को किया गया था.

हर बार वह कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिवि पाई गई, जिसके बाद इस मामले को लेकर मेडिकल चिकित्सक भ्रमित हो गए हैं.

मरीज सारदा देवी पिछले साल अगस्त से भरतपुर में अपना आश्रम में रह रही हैं. आश्रम में एक नई प्रवेशिका के रूप में, उनका आश्रम के नियमित प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई हैं.

तब से वह क्वारंटीन में रह रही थी और उन्हें एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेद तीनों प्रकार के दवाईयां दी गईं, बावजूद इसके वह हर बार पॉजिटिव पाई गई हैं.

डॉक्टर बीएम भरद्वाज ने कहा, 'हैरानी की बात है कि कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद भी वह स्वस्थ्य हैं और उन्होंने अपना 7-8 किलो वजन भी बढ़ा लिया है.'

सारदा देवी जब आश्रम आई थी, तो वह काफी कमजोर थी और ठीक ढंग से खड़ी भी नहीं हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details