दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

कोविड वैक्सीन की एक खुराक से संक्रमण के फैलने का खतरा कुछ हद तक होता है कम : शोध - स्वास्थ्य

एक नए शोध के अनुसार टीकाकरण कराने वाले लोगों में टीकाकरण ना कराने वाले लोगों की तुलना में संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। इसके साथ ही उनसे दूसरों में संक्रमण फैलने की संभावना भी कम होती है।

Vaccination reduces the risk of spreading the infection
टीकाकरण से संक्रमण फैलने का खतरा कम

By

Published : Apr 29, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 12:56 PM IST

कोविड-19 के लिए बनी वैक्सीन की एक खुराक से कोरोनावायरस फैलने का डर केवल आधा ही कम हो सकता है। इसकी जानकारी बुधवार को पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने अपने अध्ययन के बाद साझा की। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वैक्सीन लगवाएं हुए लोगों में तकरीबन 38 प्रतिशत से 49 प्रतिशत लोगों के बीच परिवार में उनके द्वारा कम संक्रमण फैला है। उन लोगों के मुकाबले जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है।

शोध में शामिल लोगों ने ब्रिटेन में अधिकृत फाइजर या एस्ट्राजेनेका के टीके की एक खुराक पहले से ली हुई थी।

संक्रामक रोग नियंत्रण में सेवानिवृत्त सलाहकार पीटर इंग्लिश ने स्काई न्यूज को बताया कि "परिणाम बेहद उत्साहजनक हैं।"

उन्होंने कहा, "इसके नतीजे पहले से स्पष्ट आ रहे हैं कि टीकाकरण लोगों को संक्रमित होने से बचाएगा। अध्ययन के अनुसार भले ही टीकाकरण करवाए हुए लोग कोरोना संक्रमित हो जाए, लेकिन वे इतने संक्रामक नहीं होते और साथ ही उनसे दूसरों में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना भी कम होती है। ।"

उन्होंने कहा, "यह नतीजे बेहद उत्साहजनक हैं।"

इस अध्ययन में करीब 24,000 घरों में रहने वाले 57,000 से अधिक लोगों को शामिल किया गया। इस दौरान ध्यान रखा गया कि परिवार का कोई ना कोई सदस्य वैक्सीनेटेड हो। इनकी तुलना लगभग ऐसे दस लाख लोगों के साथ की गई, जिन्होंने अपना टीकाकरण नहीं करवाया है। हालांकि इस अध्ययन को लेकर अभी गहरी समीक्षा होना अभी बाकी है।

पढ़े:दुर्लभ रक्त विकार है हीमोफीलिया

नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 3.38 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है।

इस बीच, ब्रिटेन में एक चौथाई वयस्कों को टीके के दोनों डोज मिल चुके हैं।

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 29, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details