हीमोफीलिया एक ऐसा रक्त विकार है, जो दुर्लभ है, लेकिन ताउम्र साथ रहता है। इसका कोई स्थाई उपचार नहीं है। कोरोना काल में अन्य गंभीर बीमारियों के साथ-साथ हीमोफीलिया के रोगियों को भी चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। विश्व हीमोफीलिया संगठन के अध्यक्ष सीजर गैरीडो बताते हैं कोरोना काल में अन्य रोगों की भांति हीमोफीलिया के मरीजों के समक्ष भी नियमित चिकित्सा जांच को लेकर समस्याएं उत्पन्न हुई, जिसका नतीजा रहा कि हीमोफीलिया के कुछ रोगियों को गंभीर परिणामों का भी सामना करना पड़ा। ETV भारत सुखीभवा अपने पाठकों के साथ कुछ विशेष जानकारियां सांझा कर रहा है।
क्या है हीमोफीलिया?
हीमोफीलिया एक रक्त संबंधी विकार है, जिसमें शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार रक्त स्राव होता रहता है। ऐसा नहीं है कि हीमोफीलिया के पीड़ितों में बहुत ज्यादा मात्रा में रक्तस्राव होता है, लेकिन रक्त स्राव की अवधि लंबी हो सकती है। दरअसल इस अवस्था में मरीज के रक्त में जरूरी मात्रा में थक्के नहीं बन पाते हैं। दरअसल फ्लोटिंग कलोट्स यानी खून के थक्के रक्त में प्रोटीन का कार्य करते हैं, जो कि रक्तस्राव को नियंत्रित करता है। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया (डब्ल्यूएचएफ) के अनुसार हीमोफीलिया एक आम रोग नहीं है, क्योंकि यह 10,000 में से एक व्यक्ति को होता है।
कैसे होता है हीमोफीलिया?
हीमोफीलिया से पीड़ित लोग आमतौर पर इस रोग के साथ ही जन्म लेते हैं। मूलतः यह एक अनुवांशिक रोग होता है, जो माता-पिता से बच्चों को मिलता है। लेकिन कई बार कुछ बिरले मामले ऐसे भी सामने आते हैं, जहां परिवार में हीमोफीलिया का इतिहास नहीं होता है। विश्व हीमोफीलिया संगठन के अनुसार ऐसे मामले जहां परिवार में हीमोफीलिया का इतिहास ना हो, स्पोरेडिक हीमोफीलिया कहलाते हैं। आमतौर पर लगभग 30 फीसदी लोग ऐसे होते हैं, जिनमें हीमोफीलिया का कारण अनुवांशिक नहीं होता है। ऐसा आमतौर पर व्यक्ति की जीन में बदलाव के कारण होता है। कुछ परिस्थितियों मे हीमोफीलिया विकार व्यक्ति में बाद में भी पनप सकता है। ऐसा आमतौर पर अधेड़ या बुजुर्ग लोगों तथा ऐसी महिलाओं में नजर आता है, जिन्होंने या तो हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो या फिर अपनी गर्भावस्था के अंतिम चरण में हो।
लक्षण
डब्लूएचएफ द्वारा बताई गए हीमोफीलिया 'ए' तथा 'बी' के कुछ खास लक्षण इस प्रकार हैं;
- मांसपेशियों या जोड़ों में रक्तस्राव ।
- शरीर में कहीं भी बिना किसी कारण के रक्त स्राव होना ।
- किसी तरह की चोट लगने पर, दांत निकले जाने या टूट जाने पर तथा सर्जरी होने के उपरांत लगातार रक्त स्राव होते रहना ।
- किसी दुर्घटना के उपरांत चोट लगने विशेषकर सिर में चोट लगने के बाद लंबे समय तक लगातार रक्त स्राव होते रहना ।