अंग्रेजी में फिग नाम से प्रसिद्ध अंजीर एक ऐसा फल है, जो ताजे फल और सूखे मेवे दोनों के रूप में ही शरीर को फायदा पहुंचाता है. हमारे देश में ज्यादातर लोग अंजीर का सेवन सूखे मेवे के रूप में ही करते है, लेकिन विदेशों में अंजीर लोगों के सामान्य खाने का हिस्सा होता है. जिसे लोग अलग-अलग प्रकार से बनाते हैं. अंजीर को लोग गुणों की खान कहते हैं, क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, कई प्रकार के विटामिन, मिनरल, फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम तथा अन्य पोषक तत्व मिलते हैं. न्यूट्रिशन विशेषज्ञों की माने तो 50 ग्राम सूखे अंजीर में लगभग 104.5 ग्राम कैलोरी, 0.75 वसा, 2 ग्राम प्रोटीन, 24 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 4 ग्राम फाइबर मिलता है.
अंजीर के फायदे
⦁ खून की कमी दूर करता है
हमारे देश में विशेषकर बच्चों और महिलाओं में खून की कमी यानि एनिमिया की समस्या काफी ज्यादा पाई जाती है. सूखे अंजीर को आयरन का विशेष स्त्रोत माना जाता है. जिसके सेवन से शरीर में हीमोग्लोविन की मात्रा बढ़ती है. ऐसे लोग जिन्हें एनीमिया की शिकायत होती है, उन्हें अंजीर का नियमित सेवन करना चाहिए.
⦁ हड्डियों के लिए फायदेमंद
अंजीर में कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए यह हड्डियों को मजबूती देने के साथ के साथ उन्हें कई रोगों से भी दूर रखता है.
⦁ पाचन शक्ति के लिए बेहतरीन
अंजीर में फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है, जिससे कब्ज, पेट फूलने, गैस बनने और हाजमे में परेशानी जैसी समस्याओं में कमी आती है. और जब पाचन तंत्र स्वस्थ रहेगा, तो शरीर का मेटाबोलिज्म भी बढ़ेगा.
⦁ स्वस्थ दिल तथा रक्तचाप
अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 जैसे अच्छे फैट्स पाए जाते है, जो हमारे हृदय को नुकसान पहुंचाने वाले कोलेस्ट्रॉल से बचाते है तथा मुक्त कण क्षति यानि फ्री रेडिकल डैमिज का खतरा कम करते हैं. जिससे हमारा हृदय स्वस्थ रहता है. ओमेगा-3 और ओमेगा-6 के अलावा अंजीर में पोटेशियम अधिक मात्रा में तथा सोडियम कम मात्रा में पाया जाता है, जो उच्च रक्तचाप को भी नियंत्रित रखते है.