नई दिल्ली:दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में रविवार देर रात कुछ युवकों ने मामूली से विवाद में एक बुजुर्ग दंपती बुरी तरह पीट दिया. मामला पार्किंग को लेकर जुड़ा था. दरअसल, रघुवीर नगर में कुछ युवक बुजुर्ग के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे थे. इसका विरोध करना बुजुर्ग दंपती पर भारी पड़ गया. जब बुजुर्ग दंपती ने अपने घर के आगे गाड़ी खड़ी करने से मना किया तो उन लड़कों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया.
इस बीच जब बुजुर्ग मां-बाप को बचाने की कोशिश उनके बेटे ने की तो उन लड़कों ने उनके बेटे को भी मारा पीटा, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना की शिकायत बुजुर्ग दंपती ने राजौरी गार्डन थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. यह बात भी सामने आई है कि जिस लड़के ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की वह अपराधी किस्म का है और कुछ ही दिनों पहले जेल से बाहर आया है. वह अक्सर इलाके में छोटी-छोटी बात पर लोगों से ना सिर्फ झगड़ा बल्कि मारपीट करता रहता है. लोग उसके डर से शिकायत नहीं करते. इस घटना की शिकायत करने पर भी अभी तक पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.