दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Murder: राजौरी गार्डन में मॉल के बाहर युवक की चाकू गोदकर हत्या, एक गिरफ्तार - चाकू मारने की घटनाएं

दिल्ली में लगातार चाकू मारने की घटनाएं सामने आ रही है. बुधवार को ऐसी ही एक घटना राजौरी गार्डन थाना इलाके से सामने आई. यहां भी बदमाशों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

युवक की चाकू गोदकर हत्या
युवक की चाकू गोदकर हत्या

By

Published : Aug 9, 2023, 7:32 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात राजौरी गार्डन के एक मॉल स्थित क्लब में दो लड़कों के ग्रुप के बीच झगड़ा हुआ. यह झगड़ा देखते ही देखते हिंसक रूप घारण कर लिया. इस दौरान एक पक्ष के बदमाशों ने दूसरे पक्ष के एक लड़के की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसे चाकू मारा दिया. इस घटना में उस युवक की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार घटना मंगलवार रात की है, आपस में यह झगड़ा सिटी स्क्वायर मॉल के बाहर हुआ. जिसमें मोहम्मद कैफ नाम के लड़के का झगडा वहां आए सोहेल के साथ हुआ. इसके बाद सोहेल ने अपने दोस्तों के साथ मोहम्मद कैफ को बुरी तरह पीटा और चाकू से भी हमला किया. हमले के बाद वह अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया. बाद में कैफ को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.

चाकू कैफ के पैर में कई जगह पर मारी गई थी जिससे काफी खून बह चुका था. पुलिस ने पहले हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था लेकिन अब सोहेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके साथियों की तलाश में पुलिस की कई टीम लगी हुई है, हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर झगड़ा किस बात पर हुआ था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार झगड़ा सिटी स्क्वायर मॉल स्थित एक क्लब के भीतर हुआ था. फिर वही कैफ़ पर, सोहेल और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली. बता दें, लगभग साल भर पहले इसी मॉल में एक किन्नर की भी हत्या का मामला सामने आया था.

  1. ये भी पढ़ें:दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या, लूटपाट का किया था विरोध
  2. ये भी पढ़ें:Delhi Crime: कमला नगर में 55 वर्षीय बुजुर्ग की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details