नई दिल्ली:एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए लगातर पेट्रोलिंग के दावे करती है. वहीं, नारायणा इलाके में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिस जगह हत्या हुई, वहां काफी लोगों का आना-जाना था और ट्रैफिक भी चल रहा था, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की जहमत नहीं उठाई.
नारायणा इलाके में युवक की बीच सड़क पर हत्या, तमाशाबीन बने रहे लोग - नारायणा में सड़क पर युवक की दिनदहाड़े हत्या
वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिस जगह हत्या हुई, वहां काफी लोग थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की जहमत नहीं उठाई और युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा.
काफी देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि मरने वाला रंजीत नगर इलाके का रहने वाला था. उसका नाम टिंकू था और उसकी उम्र 32 साल थी. दो युवकों ने, उस पर चाकू से हमला किया, बाद में टिंकू को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
रंगदारी के लिए हुई मयूर विहार में हत्या, 9 माह बाद पकड़ा गया वांछित आरोपी
पुलिस का दावा है कि आरोपी को फिलहाल पकड़ लिया गया है और आगे की पूछताछ के बाद यह साफ हो पाएगा कि हत्या की वजह क्या थी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े बीच सड़क पर हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम देकर आरोपी चलते बने और लोग तमाशबीन होकर देखते रहे, इससे दिल्ली के लोगों के खौफ का पता चलता है.