दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - नारायणा में मामूली बात पर हत्या

दिल्ली के वेस्ट जिले के नारायणा थाना के पास एक छोटी सी बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पांच लड़कों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

murder in narayna
नारायणा इलाके में हत्या

By

Published : Mar 19, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 2:09 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के नारायणा थाना के पास एक छोटी सी बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पांच लड़कों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वजह साफ नहीं है.


पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर जानकारी दी है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी. घटना बीती रात लगभग 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब पान की दुकान के पास एक युवक आया, बाइक खड़ी करने को लेकर पान की दुकान वाले से उसकी बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि पहले तो आपस में गाली गलौज हुआ फिर पान वाले ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया और युवक पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली.

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर पिता ने पेट्रोल डाल बेटे और उसके परिवार को लगाई आग

डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सेवा था जो नारायणा गांव इलाके का ही रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने इस हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन होली की रात अच्छी तरह से थाने के पास हत्या की वारदात हुई उससे कहीं न कहीं पुलिस के लापरवाह रवैया को भी उजागर करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 20, 2022, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details