नई दिल्ली: वेस्ट जिले के नारायणा थाना के पास एक छोटी सी बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पांच लड़कों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वजह साफ नहीं है.
पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर जानकारी दी है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी. घटना बीती रात लगभग 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब पान की दुकान के पास एक युवक आया, बाइक खड़ी करने को लेकर पान की दुकान वाले से उसकी बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि पहले तो आपस में गाली गलौज हुआ फिर पान वाले ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया और युवक पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली.