नई दिल्ली:राजौरी गार्डन इलाके के रघुबीर नगर में बीती रात एक मामूली झगड़े में एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में मृतक के मां, पिता के साथ-साथ भाई भी घायल है. फिलहाल घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि 4 अब भी फरार हैं.
मामूली झगड़े में एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या. मामूली झगड़े में रूपेश की मौत हुई. दरअसल रघुबीर नगर के एफ ब्लॉक के जिस मकान में रूपेश और उसका परिवार रहता था, उसी की ऊपरी मंजिल पर तरुण का परिवार भी रहता है. बीती रात तरूण का अपने परिवार में झगड़ा हो रहा था. कुछ लोग जमा थे और आपस में गालियां भी दे रहे थे. रूपेश के परिवार वालों ने ऐसा करने से मना किया. बस यही वजह तरुण और रूपेश के बीच झगड़े का कारण बनी. इस कारण झगड़ा शुरू हुआ, जिसमें पुरुष और महिला भी लाठी डंडे लेकर झगड़ने लगे.
ये भी पढ़ें:-Toolkit case: निकिता जैकब और शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज
इस बीच तरुण ने कुछ और लोगों को बुला लिया और सबने लाठी डंडे से रूपेश को बुरी तरह पीटा. जब पुलिस को कॉल हुई तो वे भाग गए. रूपेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उसके परिवार के और लोगों को भी चोट आई है. मृतक के पिता का कहना है कि तरूण के परिवार में सास बहू का झगड़ा हो रहा था और गालियां देने से मना किया तो मेरे बेटे को मार दिया. वहीं जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत किशोर का कहना है कि अब तक की जानकारी में झगड़े की वजह गुस्सा आया है. उनके अनुसार इसमें शामिल 9 में से 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है .
ये भी पढ़ें:-एसिड अटैक सर्वाइवर ने मुख्यमंत्री से की अपील, बिक्री पर लगाया जाए प्रतिबंध
ये दोनों ही परिवार पड़ोसी हैं और काफी समय से रघुबीर नगर के एफ ब्लॉक में रह रहे . लेकिन बिना किसी आपसी दुश्मनी या किसी और वजह के बावजूद एक परिवार को गाली देने से रोकने पर उसे इतना गुस्सा आया कि अपने पड़ोसी की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी और इस गुस्से के कारण दो परिवार आज बर्बादी की तरफ चले गए.