नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक ऐसे ब्लैकमेलर को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर लड़कियों को परेशान करने का काम कर रहा था. पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी ब्लैकमेलर को पंजाब के कपूरथला से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
सोशल मीडिया पर लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल:दरअसल, एक नाबालिग लड़की को 22 वर्षीय ब्लैकमेलर इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो भेजकर उसे अपनी बात मनवाने का दबाव डाल रहा था. बात नहीं मानने पर वह आपत्तिजनक फोटो को उसके स्कूल ग्रुप में वायरल करने की धमकी देता था. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 6 फरवरी को साइबर थाने को इस घटना की शिकायत दी गई थी. शिकायत में यह भी बताया गया था कि इंस्टाग्राम की 9 अलग-अलग आईडी बनाकर वह लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. बदनामी के डर से लड़की ने अपनी अश्लील फोटो ब्लैकमेलर को भेजी, लेकिन इसके बाद उसने एक नई डिमांड कर दी. फिर लड़की ने इस घटना के बारे में अपने माता-पिता के साथ-साथ टीचर्स को बताया. जिसके बाद वेस्ट के साइबर थाने ने कार्रवाई शूरू की.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ा: पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सरवर थाने में तैनात संदीप आर्य की अगुवाई में हेड कांस्टेबल राकेश और हेड कांस्टेबल हरकेश की टीम बनाई गई, जिसका निर्देशन साइबर थाने के एसएचओ रविंद्र अहलावत कर रहे थे. इस बीच पुलिस टीम को एक चौंकाने वाली जानकारियां मिली. इंस्टाग्राम की सभी 9 आईडी यूएई के मोबाइल नंबर से बनाई गई थीं. इसके बाद टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता किया, तो आरोपी की पहचान कपूरथला के रहने वाले जतिन के रूप में हुई. उसके बाद टीम ने उसके घर पर रेड कर उसे गिरफ्तार किया.