दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज - चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

Murder In Delhi: दिल्ली में 25 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक मंगलवार शाम अपने दोस्त अमित के साथ बाहर गया था. घर से जाने के कुछ ही देर बाद परिजनों को उसके हत्या की खबर मिली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 1:18 PM IST

चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली:वेस्ट जिले के जनकपुरी थाना इलाके में मंगलवार रात 25 साल के एक युवक की ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हत्या कर दी गई, इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान ईस्ट सागरपुर इलाके के रहने वाले सौरभ उपाध्याय के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है. इसके साथ ही हत्या का मामला दर्ज करते हुए कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं हत्या की वजह साफ तौर पर सामने नहीं आ पाई है.

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी. मंगलवार शाम वह अपने दोस्त अमित के साथ बाहर गया था. उसके कुछ ही देर बाद परिजनों को उसके मौत की खबर मिली. वहीं, मृतक की बहन का कहना है की अमित से उसके भाई का पैसे को लेकर लेनदेन था. अमित ने उसके भाई से कुछ पैसे उधार लिए थे. इस घटना में मृतक की बहन ने कुल 13 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक की बहन ने ये भी बताया कि गौरव आपने बड़े भाई सौरभ के पानी प्लाट में काम करता था. कुछ दिन पहले पानी प्लांट पर गौरव की एक शख्स से लड़ाई हो गई थी. आरोप है कि लड़ाई करने वाला शख्स इलाके में गैंग चलाता है, और उसी ने बदला लेने के मकसद से वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए मामले छानबीन कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details