नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विकासपुरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह के समर्थन के लिए जनसभा को संबोधित किया.अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
'राहुल गांधी और केजरीवाल को होती है पीड़ा'
अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने सबसे पहले कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया. तीन तलाक जैसा अभिशाप खत्म किया. पड़ोसी देशों में पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने कार्य किया और जल्द ही अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, लेकिन साथियों मुझे हैरानी होती है यहां अनुच्छेद 370 खत्म होता है. पीड़ितों को नागरिकता दी जाती है तो समस्या पाकिस्तानी को होती है और पीड़ा अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को होती है. इन्हें देश हित में किए कार्यों पर पीड़ा होती है.
'झूठे वादों से होती है पहचान'
योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल के पांच साल की झूठी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली वासियों को साफ पानी तो उपलब्ध नहीं करा सके, यमुना को साफ नहीं कर सके, लेकिन गली-गली शराब के ठेके जरूर खुलवा दिए. उन्होंने यमुना के पानी को जहरीला बना दिया और दिल्ली वासियों को अपनी ही तरह खासने पर मजबूर कर दिया है. मैं पूछना चाहता हूं अरविंद केजरीवाल को देशहित के कार्यों से क्या समस्या है, वे जामिया में पत्थरबाजी कर रहे लोगों का समर्थन कैसे कर सकते हैं? अभी हमारे लखनऊ में कुछ लोगों ने आगजनी करने का प्रयास किया तो हमने भी आगजनी करने वालों से ही नुकसान की भरपाई करना शुरू दिया और उसका बेहतर परिणाम निकला.